भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। भोपाल निवासी माडल और टीवी कलाकार जान खान ने पारिवारिक ड्रामा वंशज में मुख्य किरदार कार्तिक के रूप में टेलीविजन पर वापसी की है। हमारी बहू सिल्क, क्यों इत्ते दिल छोड़ आए जैसे धारावाहिक के बाद इस शो में आने पर वे उत्साहित हैं। सोनी सब चैनल पर यह शो जून के पहले सप्ताह में आनएयर होगा।

जान ने बताया कि 'वंशज' एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें राजनीतिक षड्यंत्र और एक कारोबारी परिवार की व्यक्तिगत कहानियां हैं। आज के किसी भी बड़े व्यवसायिक परिवार की तरह, यह शो एक बड़े साम्राज्य, धन और प्रसिद्धि वाले एक बिजनेस परिवार को पेश करता है। वंशज महाजन परिवार की मुश्किलों और क्लेशों को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। महाजन परिवार भले ही सफल हो, लेकिन उसमें कई त्रुटियां भी हैं। जैसा कि दर्शक महाजनों की दुनिया को और जानेंगे, वे ड्रामा को प्रकट होते देखेंगे, जहां यह कारोबारी घराना राजनीति की गलाकाट दुनिया, सत्ता संघर्ष और मानवीय रिश्तों की जटिलताओं से होते हुए आगे बढ़ेगा।

'वंशज' की कथावस्‍तु

ऋषिकेश के रहने वाला कार्तिक पेशे से फोटोग्राफर है। उसका और उसकी बचपन की प्यारी और सबसे अच्छी दोस्त, युविका (अंजलि तत्रारी) का रिश्ता बहुत खास है। जान का किरदार कार्तिक एक प्रगतिशील, सरल आदमी है, लेकिन वह जो दिखता है उससे बढ़कर है। वह एक बहुस्तरीय किरदार है जिसके कई पहलू हैं, जो शो की कहानी में गंभीरता लाएंगे। कार्तिक का किरदार निभा रहे जान खान ने कहा कि कार्तिक युविका के सबसे करीब है। नवदुनिया से चर्चा में जान ने बताया कि कार्तिक मेरे पूर्व के अभिनीत किरदारों से अलग है। मैं उसके बहुस्तरीय व्यक्तित्व को पर्दे पर जीवंत करने की चुनौती लेने के लिए उत्साहित हूं।

Posted By: Ravindra Soni

Mp
Mp