Bhopal News: स्टेशन के निकास द्वार पर पहरा बिठाकर चलाया चेकिंग अभियान, 150 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा
ऐसे यात्रियों से 96 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। तय सीमा से अधिक लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों से भी जुर्माना वसूल किया गया।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 18 May 2023 07:41:30 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 May 2023 07:41:30 AM (IST)

भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। भोपाल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बाहर निकलने के सारे रास्ते बंद कर टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ऐसे 150 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनके पास यात्रा का टिकट नहीं था। इन यात्रियों से 96 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रश्मि बघेल एवं सौरभ कटारिया के नेतृत्व में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त (रेल सुरक्षा बल) दिग्विजय सिंह की संयुक्त निगरानी में 25 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ स्टाफ के सहयोग से स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सके। इस दौरान यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाइश दी गई। बिना बुक किये तय सीमा से अधिक सामान लेकर यात्रा करने वाले लोगों से भी जुर्माना राशि ली गई। ऐसे 229 मामलों से रेलवे को कुल रुपये एक लाख 35 हजार 350 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
वेटिंग वाला ई-टिकट मान्य नहीं
चेकिंग के दौरान कुछ यात्री ऐसे भी मिले, जो ऐसे ई-टिकट पर सफर करना चाहते थे, जिसका स्टेटस वेटिंग का था। यानी टिकट आरएसी या कन्फर्म नहीं हुआ था। उन्हें समझाइश दी गई कि ऐसा टिकट सफर के लिए मान्य नहीं है। रेल प्रशासन के अनुसार वेटिंग ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। प्लेटफार्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफार्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।