Bhopal News: वल्लभ भवन मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग में फिर लगी आग, समय रहते काबू पाया
मंगलवार को दोपहर लगभग चार बजे मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग कार्यरत स्टाफ को चतुर्थ दल पर धुआं उठता दिखा। मंत्रालय के अग्निशमन दल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। गनीमत है कि आग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Publish Date: Tue, 11 Jun 2024 08:39:21 PM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Jun 2024 09:01:43 PM (IST)
HighLights
- आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
- मंत्रालय के सुरक्षा स्टाफ और अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया।
- जब कक्ष में आग लगी थी, उस समय शैलबाला मार्टिन कक्ष में उपस्थित नहीं थी।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल । राजधानी में वल्लभ भवन मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग के चतुर्थ तल पर मंगलवार को दोपहर आग लगने से अफरा तफरी मच गई। यह आग सामान्य प्रशासन विभाग की अपर सचिव शैलबाला मार्टिन के कक्ष में लगी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि समय रहते मंत्रालय के सुरक्षा स्टाफ और अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया।
स्टाफ को धुआं उठते दिखा
मंगलवार को दोपहर लगभग चार बजे मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग कार्यरत स्टाफ को चतुर्थ दल पर धुआं उठता दिखा। इसकी सूचना मंत्रालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश शर्मा को दी गई। मंत्रालय के अग्निशमन दल को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।
आग से बड़ा हादसा नहीं
पहले बिजली सप्लाई बंद की गई और आग बुझाने के प्रयास किए गए। जब कक्ष में आग लगी थी, उस समय शैलबाला मार्टिन कक्ष में उपस्थित नहीं थी। आग लगने के दौरान मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेंसिंग में मंत्रालय से ही अधिकांश मंत्री जुड़े थे। गनीमत है कि आग से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।