Bhopal News: बैरागढ़ में पुराने बस स्टैंड से पैदल निकलना मुश्किल, पेड पार्किंग बनाने के प्रस्ताव पर अमल नहीं
बंद हो चुके बस स्टैंड के आसपास अतिक्रमण भी नहीं हटा। पार्किंग के अभाव में अव्यवस्था फैल रही है। बस स्टैंड के चारों तरफ सड़क पर चाय, नाश्ते के ठेले एवं ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 25 Apr 2024 01:12:50 PM (IST)Updated Date: Thu, 25 Apr 2024 01:12:50 PM (IST)
बैरागढ़ के पुराने बस स्टैंड पर रोड पर खड़े वाहन। -नवदुनिया नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) के पुराने बस स्टैंड को व्यवस्थित कर यहां पेड पार्किंग बनाने के प्रस्ताव पर अमल नहीं हो पा रहा है। कुछ हिस्से पर अतिक्रमण के कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है। मप्र राज्य सड़क परिवहन निगम का अस्तित्व समाप्त होते ही बैरागढ़ के बरसों पुराने बस स्टैंड को नगर निगम ने अधिग्रहित कर लिया। धीरे-धीरे नगर निगम ने ही यहां दुकानों का निर्माण करा लिया। कुछ हिस्से में अतिक्रमण हो गया। दुकानों का निर्माण कराते समय यहां पार्किंग विकसित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं हुआ है।
फैल रही अव्यवस्था
पार्किंग के अभाव में यहां अव्यवस्था फैल रही है। खाली जगह पर वाहन पार्क कर लोग बाजार चले जाते हैं इससे दूसरे वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। बस स्टैंड के चारों तरफ सड़क पर चाय, नाश्ते के ठेले एवं काउंटर रख दिए गए हैं। इनके आसपास दिनभर भीड़ लगी रहती है। इससे वाहन चालकों को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ हिस्से पर मैकेनिकों एवं सर्विस स्टेशन वालों ने कब्जा कर रखा है।
जोन की बैठक में हुई थी चर्चा
कपड़ा व्यापारी संघ के आग्रह पर पिछले दिनों पुलिस ने सड़क घेरकर बैठे मैकेनिकों को सख्ती से हटा दिया था, पर फिर से वही स्थिति निर्मित हो गई है। हाल ही नगर निगम जोन समिति की बैठक में भी इस विषय पर चर्चा हुई थी। पार्षदों ने जरूरी अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव रखा था पर अभी तक इस पर भी अमल नहीं हुआ है। कपड़ा व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष वासुदेव वाधवानी का कहना है कि दुकानों के सामने के अतिक्रमण हटाए जाने चाहिए। पार्षद अशोक मारण कहते हैं कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।