Bhopal News: आरजीपीवी ने संबद्ध कालेजों से खेल प्रतियोगिता आयोजनों के लिए मांगा आवेदन
कालेजों को निर्धारित प्रारूप में 31 अगस्त तक करना होगा आवेदन प्रस्तुत। ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 25 Aug 2023 03:14:03 PM (IST)Updated Date: Fri, 25 Aug 2023 03:14:03 PM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- निर्देश में कालेजों से कहा गया कि आवेदन में प्रारूप अनुसार खेल प्रतियोगिता आयोजन के लिए मांगी गई जानकारी होना आवश्यक है।
- 30 से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का जिक्र किया गया है।
- ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में यदि एक ही कैंपस से अलग-अलग आवेदन दिया जा रहा है, तो खेल अधिकारी एवं खेल मैदान अलग-अलग होना सुनिश्चित करना होगा।
भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (
आरजीपीवी) द्वारा प्रदेश के सभी संबद्ध कालेजों में सत्र 2023-2024 के लिए खेल आवेदन मांगे गए हैं। विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. केटी चतुर्वेदी द्वारा सभी संबद्ध कालेजों के प्राचार्य या संचालकों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि विवि द्वारा संबद्ध कालेजों में विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाना है, इसलिए जो भी कालेज नोडल स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता अपने महाविद्यालय में कराने के इच्छुक हैं, वे दिए गए फार्मेट में अपना आवेदन पत्र 31 अगस्त तक अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय में प्रस्तुत करें। आवेदन में प्रारूप अनुसार आयोजन के लिए मांगी गई जानकारी होना आवश्यक है। साथ ही आयोजन सचिव का नाम एवं मोबाइल नंबर भी आवेदन में अंकित होना अनिवार्य है। इसमें करीब 30 से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का जिक्र किया गया है।
यह नियम भी होंगे लागू
निर्देश में बताया गया है कि ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में यदि एक ही कैंपस से अलग-अलग आवेदन दिया जा रहा है, तो खेल अधिकारी एवं खेल मैदान अलग-अलग होना सुनिश्चित करना होगा। नोडल स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजने की जिम्मेदारी नोडल कराने वाले कालेज की होगी। इसके अलावा आवेदक संस्था को प्रस्तावित क्रीड़ा अधिकारी का नाम, पद, मोबाइल नंबर आदि का उल्लेख करना भी जरूरी किया गया है।