Bhopal News: गांधीनगर में बस स्टेंड का नहीं हो पा रहा है उपयोग, कहीं भी खड़ी हो रही हैं बसें एवं मैजिक
Bhopal News: सब्जी मंडी का भी नहीं हुआ लोकार्पण, बस स्टेंड के आसपास कब्जा होने की आशंका। ...और पढ़ें
By Lalit KatariyaEdited By: Lalit Katariya
Publish Date: Tue, 13 Jun 2023 05:48:05 PM (IST)Updated Date: Tue, 13 Jun 2023 05:48:05 PM (IST)

Bhopal News: संत हिरदाराम नगर, (नवदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम सीमा की शुरूआत जिस गांधीनगर से होती है वहां नागरिकों की सुविधा के लिए बस स्टेंड का निर्माण तो हो गया लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है। बसें कहीं भी खड़ी हो जाती हैं। मैजिक वाहनों का स्टापेज भी तय नहीं हो सका है।
बस स्टेंड का निर्माण पांच साल पहले शुरू हुआ था। कुछ समय काम बंद रहा। करीब छह माह पहले पूरा काम हो गया। सड़क का कुछ हिस्सा बनना ही बाकी है। बस स्टेंड का काम सीएम इंफ्रा यानि मुख्यमंत्री अधअधोसंरचना विकास निधि से कराया गया है। इसके निर्माण पर करीब डेढ़ करोड़ रूपये खर्च हुए हैं। आसपास की सड़कों का निर्माण अलग से किया गया है। बस स्टेंड को परिवहन के लिए शुरू नहीं करने के कारण यहां अतिक्रमण होने का खतरा बना हुआ है। वर्तमान में कई ठेला व्यवसाई बस स्टेंड के आसपास खड़े होने लगे हैं। नागरिकों का कहना है किजिस उद्देश्य से इसका निर्माण किया गया है वह पूरा नहीं हो पा रहा है। बस स्टेंड तक आने वाली बसें या तो मेन रोड से मुड़कर वापस जा रही हैं या फिर बस स्टेंड के पहुंच मार्ग पर ही खड़ी हो जाती हैं, इससे सड़क पर जाम लगने की स्थिति निर्मिता हो जाती है। बस स्टेंड पर राजगढ़, ब्यावरा एवं नरसिंहगढ़ जाने वाली बसों का स्टापेज करने का भी प्रस्ताव है। फिलहाल यह बसें हलालपुर बस स्टेंड पर ही रूक रही हैं।
सब्जी मंडी तैयार, लोकार्पण नहीं
बस स्टेंड से कुछ ही दूरी पर नगर निगम ने सब्जी मंडी का निर्माण किया है। इसका लोकार्पण भी अभी नहीं हुआ है। फुटकर सब्जी व्यवसाई एवं ठेला व्यवसाई बाजार में कहीं भी खड़े होकर कारोबार कर रहे हैं इससे व्यवस्था बिगड़ रही है। बस स्टेंड के आसपास भी धीरे-धीरे कब्जा हो रहा है। नागरिकों ने बस स्टेंड एवं सब्जी मंडी को जल्द प्रारंभ करने की मांग की है। पार्षद लक्ष्मण राजपूत के अनुसार बस स्टेंड पर स्टाफ तैनात कर परिवहन शुरू करने के लिए उन्होंने नगर निगम आयुक्त से चर्चा की है। सब्जी मंडी को भी तत्काल शुरू करने के लिए उनसे आग्रह किया जाएगा।