Bhopal News: भोपाल जेल में कैदियों का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उपचार, हमीदिया अस्पताल के चिकित्सकों ने दी सेवाएं
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल के सहयोग से जेल में टेली मेडिसिन हेल्थ कैंप का आयोजन। 28 कैदियों को दिया गया उपचार
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Wed, 24 Apr 2024 09:23:15 AM (IST)
Updated Date: Wed, 24 Apr 2024 09:23:15 AM (IST)
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैदियों का उपचार करते चिकित्सक।HighLights
- टेली मेडिसिन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जेल में ही कैदियों की जांच की गई।
- चिकित्सकों ने कैदियों का परीक्षण कर उन्हें उपचार के बारे में बताया।
- इस व्यवस्था से कैदियों को जेल से बाहर ले जाए बिना उनका उपचार करना संभव होगा।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। केंद्रीय जेल भोपाल में मंगलवार को पहली बार वीडियो कान्फ्रेंसिंग से कैदियों को उपचार किया गया। इससे जेल की व्यवस्था भी बनी रहेगी, साथ ही कैदी जेल से बाहर जाए बिना उपचार प्राप्त कर सकेगा। वहीं सिपाही का भी कैदी को अस्पताल ले जाने, वापस लाने का समय बचेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल के सहयोग से जेल में परिरुद्ध कैदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टेली मेडिसिन कैंप आयोजित हुआ। इस दौरान हमीदिया चिकित्सालय के चिकित्सकों ने कैदियों का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपचार किया।
इनका किया उपचार
टेली मेडिसिन स्वास्थ्य शिविर के द्वारा जेल में 10 दंडित कैदी, 12 विचाराधीन कैदी, छह महिला कैदी एवं एक बच्चे सहित कुल 28 महिला-पुरुष कैदी एवं उनके साथ परिरुद्ध एक बच्चे का जो चर्म रोग से ग्रसित थे, उनको चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर उपचार के बारे में बताया गया।
जेल में ही हुई कैदियों की स्वास्थ्य जांच
जेल अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से जेल में ही कैदियों की जांच की, जिससे चिकित्सालय जाने के दौरान अतिरिक्त सिपाहियों का समय भी बचा। मप्र में पहली बार जेल के अंदर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैदियों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, दी साथ ही उपचार के बारे में बताया गया।