Bhopal News: मतदान करो और जीतो डायमंड रिंग, बाइक समेत कई आकर्षक इनाम, प्रशासन की अपील पर व्यापारियों ने निकाली स्कीम
मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन ने शहर के व्यापारियों के साथ मिलकर की अभिनव पहल। मार्केट एसोसिएशन के साथ कलेक्ट्रेट में ह ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 19 Apr 2024 11:24:02 AM (IST)Updated Date: Fri, 19 Apr 2024 11:24:02 AM (IST)
HighLights
- भोपाल में 07 मई को होगा मतदान।
- प्रत्येक बूथ पर लकी ड्रा के जरिए मतदाताओं को इनाम दिए जाएंगे।
- तीन बार निकाले जाएंगे लकी ड्रा।
मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने जिला प्रशासन ने शहर के व्यापारियों के साथ मिलकर की अभिनव पहल। मार्केट एसोसिएशन के साथ कलेक्ट्रेट में हुई बैठक।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। जिला प्रशासन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापारियों के साथ मिलकर मतदाताओं को जागरूक करेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मार्केट एसोसिएशन के साथ बैठक हुई। जिसमें जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने एवं स्वीप गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी प्रतिनिधियों को सात मई को मतदान करने की अपील की गई। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि सभी अपने-अपने स्तर पर अपने संस्थान के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने, डिस्काउंट कूपन, आफर एवं गिफ्ट्स प्रदान करने का प्रयास करें, जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पहले मतदाता को स्पेशल बैज दिया जाएगा। मार्केट एसोसिएशन से विशिष्ट कार्य करने वाली संस्था को 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर लकी ड्रा के माध्यम से मतदाताओं को इनाम दिए जाएंगे। जिसमें हर बूथ पर तीन इनाम निश्चित निकलेंगे, जिसमें पहला लकी ड्रा 10 बजे होगा, दूसरा लकी ड्रा दोपहर दो बजे और तीसरा शाम छह बजे होगा।
मतदाताओं को प्रोत्साहित करने व्यापारी देंगे आकर्षक गिफ्ट
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश चेंबर आफ कामर्स इंडस्ट्रीज से संबंध 92 व्यापारिक संगठन मतदाताओं को प्रोत्साहित करेंगे। सात मई के बाद एक भव्य समारोह में बंपर इनाम का ड्रा निकाला जाएगा। जिसमें लैपटाप, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माउस, लंच बाक्स, हाट प्लेट, सफारी सूट लेंथ, कैप, टी शर्ट, मोबाइल फ़ोन , मोटर साइकिल, स्कूटी सहित कई बड़े इनाम लकी ड्रा में निकाले जाएंगे।टिंबर मर्चेंट व्यवसाय संघ की ओर से 25 हजार रुपये कीमत की डाइनिंग टेबल एवं कपड़ा व्यापारी संघ बैरागढ़ की तरफ से सफारी सूट तथा डायमंड रिंग की घोषणा की।
डिस्काउंट आफर भी
आइटी इलेक्ट्रानिक मार्केट संघ के अध्यक्ष ललित जैन ने एक हजार माउस तथा एक लैपटाप देने की घोषणा की है। इसी प्रकार लायंस क्लब के द्वारा 25 केंद्र में शरबत पिलाई जाने की घोषणा की है। लायंस क्लब बैरागढ़ के द्वारा 10 हजार पोस्ट तथा दो गैस के चूल्हे स्पांसर किए हैं ।इसके साथ ही राकेश जैन अनुपम अध्यक्ष भोपाल स्वीट एंड नमकीन के द्वारा सात मई को मिष्ठान खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। आर डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा भी बर्तनों पर 10 प्रतिशत की छूट बैरागढ़ में प्राप्त होगी। इसी प्रकार दवा व्यापारी संघ के द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप सात तारीख को मतदान करने पर किया जाएगा। महाराणा प्रताप व्यापारी महासंघ की तरफ से 50 दीवार घड़ी स्पांसर की गई है।