Bhopal News: बैरागढ़ में आरओबी बनने से एक दर्जन कालोनियों और रेलवे स्टेशन तक जाना होगा आसान
थ्री ईएमई छोर से फाटक रोड तक फ्लाइओवर का काम तेज। आरओबी बन जाने से सेना के वाहनों की सुगम आवाजाही भी हो सकेगी।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Sat, 17 Feb 2024 03:48:14 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Feb 2024 03:48:14 PM (IST)

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। संत हिरदाराम नगर स्टेशन के पीछे तरफ की एक दर्जन से अधिक कालोनियों तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग की सेतु शाखा ने रेलवे क्रासिंग क्रमांक 115 पर आरओबी का काम तेज कर दिया है। जल्द ही नागरिकों को 37 साल पुरानी समस्या से निजात मिल जाएगी। आरओबी बन जाने से सेना के वाहनों की सुगम आवाजाही भी हो सकेगी।
37 साल पहले हुई थी घोषणा
क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनाने की घोषणा 1987 में उस समय के रेल राज्यमंत्री माधवराव सिंधिया ने की थी, लेकिन काम टलता रहा। कई बार विधानसभा चुनाव में ब्रिज निर्माण का मुद्दा छाया रहा। जन-आंदोलन भी हुए। पिछले साल यहां निर्माण कार्य शुरू हुआ। थ्री ईएमई सेंटर छोर से काम प्रारंभ हुआ था। अब फाटक रोड तक पिलर खड़े हो चुके हैं। अगले तीन-चार माह में काम पूरा होने की उम्मीद है। काम पूरा होने के बाद यहां बार-बार रेलवे फाटक बंद होने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। क्रासिंग की जगह रेलवे ने अंडरब्रिज बनाने की स्वीकृति दी थी, लेकिन अंडर ब्रिज में जलभराव की समस्या को देखते हुए ओवरब्रिज स्वीकृत किया गया।
इन कालोनीवासियों को मिलेगी राहत
पटरी स्थित सीटीओ, कैंप नंबर 12, मथाई नगर, देवलोक कालोनी, सत्यम कालोनी, पूजाश्री नगर आदि कालोनियों के रहवासियों को ब्रिज बनने से सुविधा हो जाएगी। दाता कालोनी होते हुए एयरपोर्ट रोड जाने वालों को भी वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। इन दिनों लाऊखेड़ी में नई बसाहट हो रही है। यहां के रहवासियों को भी बैरागढ़ तक आने में सुविधा होगी। सीटीओ निवासी पृथ्वीराज त्रिवेदी का कहना है किआरओबी का निर्माण हमारे लिए एक सपना था, जो अब जल्द ही पूरा हो जाएगा।