
Bhopal Railway News:भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि।भोपाल रेलवे स्टेशन पर बीती रात सैंकड़ों रेल यात्रियों को दो से सात घंटे तक राजधानी व दुरंतों एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। ये ट्रेनें रविवार—सोमवार की रात दो बजे के करीब पहुंचनी थी, जो सुबह छह से सात बजे भोपाल से होकर गुजरी है।
इसमें चेन्नई सेंट्रल से चलकर हजरत निजामुदृदीन जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन रात में दो बजे भोपाल स्टेशन पहुंचनी थी जो सोमवार सुबह 6.55 बजे पहुंची है। इसके अलावा बेंगलुरू—हजरत निजामुदृदीन एक्सप्रेस भी 4.03 घंटे की देरी से पहुंची है। इस ट्रेन को रविवार रात 8.50 बजे पहुंचना था जो रात में 12.53 बजे पहुंची है। चेन्नई—हजरत निजामुदृदीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से गुजरी है। इस ट्रेन को रविवार रात 11 बजे के करीब भोपाल पहुंचना था जो सुबह—सुबह गुजरी है। इस तरह कई प्रमुख ट्रेनें भी दो से सात घंटे की देरी से गुजरी है। जिसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा है।
इनके इलावा दिल्ली की ओर से आने वाली केरला, गोंडवाना एक्सप्रेस समेत 12 से अधिक ट्रेनें 20 मिनट से लेकर चार घंटे तक की देरी से भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी है। जिसकी वजह से यात्रियों को इंतजार करना पड़ा है।
नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन 12625 केरला एक्स. 3.52 घंटे, ट्रेन 12410 गोडवाना एक्स. 3.27 घंटे, ट्रेन 18238 छतीसगढ़ एक्स. 2.30 घंटे, ट्रेन 12853 अमरकंटक एक्स. 2.25 घंटे, ट्रेन 14623 पतालकोर्ट एक्स. 2.00 घंटे, ट्रेन 12615 जीटी एक्स. 1:40 घंटे, ट्रेन 12807 समता एक्स. 1:35 घंटे, ट्रेन 12191 श्रीधाम एक्स. 1.10 घंटे, ट्रेन 11071 कमायनी एक्स. 1.10 घंटे, ट्रेन 20103 मुंबई-गोरखपुरा विशेष एक्स. 0:50 घंटे, ट्रेन 12156 भोपाल एक्स. 0.50 घंटे, ट्रेन 11077 झेलम एक्स. 0.45 घंटे, ट्रेन 12779 गोवा एक्स. 0:40 घंटे, ट्रेन 12192 श्रीधाम एक्स. 0.35 घंटे और ट्रेन 22192 जबलपुर-इंदौर एक्स. .20 मिनट की देरी से गुजरी है।