
Bhopal Railway News:भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। उत्तर भारत में लगातार छाए कोहरे और खराब मौसम के कारण हजरत निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर जाने वाली ट्रेन 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस लगातार देरी से पहुंच रही है। जिसके कारण जबलपुर मंडल से चलने वाली 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को री-शेड्यूल करके चलाया जा रहा है। नववर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को 17.45 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य को जाने वाली गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 4 घंटे की देरी से रात 9.45 पर जबलपुर स्टेशन से चली। इसके पहले इस गाड़ी को दिसंबर माह में खराब मौसम के कारण तीन बार पहले भी री-शेड्यूल किया जा चुका है।
दो घंटे की देरी से पहुंची शताब्दी
ठंड के कारण नववर्ष के पहले दिन 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटे 12 मिनट की देरी से भोपाल स्टेशन पहुंची। शताब्दी भोपाल स्टेशन पर अपने निर्धारित समय दोपहर 2.07 की जगह शाम 4.16 पर भोपाल स्टेशन पहुंची। हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति के बीच चलने वाली 12156 शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से दोपहर 12.20 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुुंची।
5 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी यशवंतपुर-गोरखपुर
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में पटरी जोड़ने के कार्य के चलते भोपाल रेल मंडल के भोपाल स्टेशन और इटारसी स्टेशन से होकर चलने वाली ट्रेन 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अयोध्या-मनकापुर की जगह परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-गोंडा होकर चलेगी। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेल खंड पर स्थित रसौली स्टेशन पर पटरी जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस कारण भोपाल रेल मंडल से होकर चलने वाली 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस और 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। मंडल के बीना स्टेशन पर ठहराव लेकर चलने वाली ट्रेन 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 6 जनवरी को बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-छपरा की जगह बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा होकर चलेगी।