Bhopal Railway: पुरी-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 व 14 को निरस्त
ट्रेन 20813 पुरी-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को तथा ट्रेन 20814 जोधपुर-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Thu, 05 Oct 2023 10:30:06 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Oct 2023 10:33:24 PM (IST)
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे द्वारा पुरी-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 व 14 अक्टूबर को निरस्त की है। आमगांव स्टेशन पर रेलवे मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलमना स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन का काम किया जाना है।
जिसको लेकर आमगांव स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
जिसके अनुसार ट्रेन 20813 पुरी-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 अक्टूबर को तथा ट्रेन 20814 जोधपुर-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन में भोपाल और रानी कलमापति से हर ट्रिप पर लगभग 200 से अधिक यात्री सफर करते हैं। इसमें स्लीपर व एसी के अलावा जनरल के भी यात्री होते हैं। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है।
![naidunia_image]()