Bhopal-Ujjain Train Blast Case: दोषी करार आतंकियों में से चार ने भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में रखा था विस्फोटक, ब्लास्ट से नौ यात्री हुए थे जख्मी
Bhopal-Ujjain Train Blast Case: घटना के बाद से ही मिले सुराग के आधार पर एटीएस लगातार आतंकियों का पीछा कर रही थी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 28 Feb 2023 09:13:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 28 Feb 2023 09:58:15 PM (IST)

Bhopal-Ujjain Train Blast Case: भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लखनऊ के कोर्ट में मंगलवार को दोषी करार आतंकियों में से चार नर्मदापुरम के पिपरिया से गिरफ्तार आतिश, दानिश, मोहम्मद फैजल व सैयद मीर ने सात मार्च 2017 को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में विस्फोटक रखा था और दहशत फैलाने की कोशिश की थी। जब ट्रेन शाजापुर के पास जबड़ी स्टेशन पहुंचने वाली थी तो अचानक बोगी में धमाका हुआ। इसमें नौ यात्री जख्मी हुए थे।
विस्फोट के बाद आतंकी खेतों से भागते हुए सड़क पर पहुंचे और सड़क मार्ग से होते हुए भोपाल के नादरा बस स्टैंड आ गए थे। यहां से वे बस में सवार होकर पिपरिया की ओर रवाना हो गए थे।
उधर, घटना के बाद से ही मिले सुराग के आधार पर एटीएस लगातार आतंकियों का पीछा कर रही थी। उन्हें पिपरिया में दबोच लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद इन्हें उत्तर प्रदेश की एटीएस अपने साथ ले गई थी। वहां बाकी अन्य आतंकियों से इनका आमना-सामना कराया गया था।
कानपुर से गिरफ्तार किए गए आतंकियों से मिला आइएसआइएस से कनेक्शन
पुलिस सूत्रों की मानें तो कानपुर से गिरफ्तार किए गए आतंकियों के लैपटाप से आइएसआइएस से जुड़े वीडियो और साहित्य मिले थे। बाद में पिपरिया (मप्र) से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के बाद अहम सुराग मिले थे। इस जानकारी के बाद बाकी आतंकियों से पूछताछ की गई थी। आतंकी आतिश द्वारा लखनऊ में बेचे गए प्लाट संबंधी बयान समेत अन्य बयानों के आधार पर भी तस्दीक की गई थी।