नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल के पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। अब जल्द ही भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) की बसें रातापानी टाइगर रिजर्व और औबेदुल्लागंज तक दौड़ेंगी। इस नई व्यवस्था के तहत पर्यटक सीधे भोपाल से जंगल सफारी का आनंद लेने टाइगर रिजर्व तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके लिए बीसीएलएल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और कैबिनेट मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
दरअसल, देश के पहले कैपिटल टाइगर रिजर्व को आम जनता से जोड़ने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह सेवा शुरू की जा रही है। जैसे ही पीएम ई-बस की खेप भोपाल पहुंचेगी, वैसे ही बीसीएलएल इन नए रूट्स पर संचालन शुरू कर देगा। वर्तमान में छह रूट पर केवल 110 बसें चला रही है, लेकिन नई बसों के आने के बाद रूट्स की संख्या बढ़ाकर 30 करने की योजना है। हालांकि ई-बसों के आने से पहले इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो अधिकारियों का कहना है कि डिपो का चयन किया जा चुका है। 15 से 20 दिन में चार्जिंग स्टेशन तैयार हो जाएंगे।
कोलार के गोल जोड़ होते हुए बसें रातापानी के झिरी गेट तक और भोपाल से मंडीदीप होते हुए औबेदुल्लागंज तक पहुंचेंगी। इससे न केवल पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय यात्रियों को भी बेहतर परिवहन विकल्प मिलेंगे। इन नई बसों में सभी सीएनजी या ई-बसें होंगी।
बीसीएलएल वर्तमान में 85 सीएनजी बसें चला रही है। कुछ रूट्स पर अभी डीजल बसें चल रही हैं, लेकिन पर्यावरण संरक्षण के तहत जल्द ही पुरानी और कंडम डीजल बसों को सेवा से बाहर किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि शहर में सिर्फ ई-बस और सीएनजी बसों का ही संचालन हो, ताकि कार्बन उत्सर्जन में कमी लाकर शहर को अधिक स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।
बीसीएलएल के डायरेक्टर मनोज राठौर ने कहा कि इनका कहना है नई योजना को लेकर भोपाल आरटीओ और बीसीएलएल अधिकारियों के बीच बैठकें हो चुकी हैं। जैसे ही कैबिनेट की मंजूरी मिलती है, नए रूट्स पर बस संचालन शुरू कर दिया जाएगा।