भाजपा नेता पहुंचे जेपी हॉस्पिटल, सांसद ने की महिला प्रसाधन में सफाई
गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान में भाजपा नेता सामूहिक रूप से जिला अस्पताल जयप्रकाश हॉस्पिटल में पहुंचे। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Fri, 02 Oct 2015 04:10:07 PM (IST)Updated Date: Fri, 02 Oct 2015 07:03:53 PM (IST)

भोपाल। गांधी जयंती पर भाजपा नेता सामूहिक रूप से जिला अस्पताल जयप्रकाश हॉस्पिटल में पहुंचे। यहां प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान और सांसद आलोक संजर, महापौर आलोक शर्मा की दो टीमें बनीं। इन नेताओं में सफाई के लिए ऐसी होड़ मची कि सांसद संजर महिला टॉयलेट में ही चले गए और लोगों ने उनकी बोर्ड के साथ तस्वीरें भी उतार लीं।
गांधी जयंती पर शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान के एक साल पूरे होने पर आज भी नेताओं ने कई जगहों पर सफाई अभियान की रस्म अदायगी की। जयप्रकाश अस्पताल में बीजेपी नेताओं का हुजूम जब सफाई अभियान के लिए पहुंचा तो उन्होंने दो टीमें बना लीं। एक टीम नई बिल्डिंग में गई तो दूसरी पुरानी इमारत में वार्ड और परिसर की सफाई करने लगी।
एक टीम में नंदकुमार चौहान के साथ कई कार्यकर्ता थे। चौहान ने सफाई कर्मियों के बड़े-बड़े पोछें लेकर वार्ड में सफाई की तो नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान ने फिनाइल डालकर उनकी मदद की। मगर दूसरी टीम को लीड करने वाले सांसद संजर अभियान के दौरान अस्पताल के महिला टॉयलेट में चले गए और वहां सफाई करने लगे। उनके साथ पूर्व महापौर कृष्णा गौर भी थीं। कुछ देर में ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।