
भोपाल। एमपी विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में बसपा ने 9 सीटों पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इनमें से 3 सामान्य सीटों पर टिकट दिया है जबकी 6 आरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है। बसपा ने पहली सूची में 7 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए थे। इस तरह कुल मिलाकर अब तक बसपा ने 16 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है।
बसपा ने भिण्ड, जबलपुर, सतना, भोपाल, देवास, सीहोर, उज्जैन, देवास, पन्ना, छतरपुर की एक एक सीट से अपना प्रत्याशी उतारा है।

बसपा ने पहली सूची में 7 उम्मीदवारों को उतारा था। जिसमें मुरैना के दिमनी विधानसभा सीट से बलबीर सिंह दंडोतिया, छतरपुर के राजनगर से रामराजा पाठक, निवाड़ी से अवधेश प्रताप सिंह राठौर, सतना जिले की रैगांव विधानसभा से देवराज अहिरवार, रामपुर बाघेलान से मणिराज सिंह पटेल, रीवा जिले के सेमरिया से पंकज सिंह सिरमौर से विष्णु देव पांडे बसपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।
हाल ही मे भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी वहीं अब तक प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने एक भी सूची जारी नहीं की है। इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ उतरने और कड़ी टक्कर देने का दावा कर रही है।