नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बिलखिरिया स्थित कोकता मल्टी के पास चाकू घोंपकर बीटेक छात्र नीतेश चंद्रवंशी की हत्या के मामले में अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। घटना के दौरान सीसीटीवी में घटनास्थल के पास दिखी एक संदिग्ध स्कूटी और उस पर सवार दो युवकों को अब तक ट्रेस नहीं किया गया है।
फैक्ट्री के कर्मचारियों और उसके दोस्तों से पुलिस ने संपर्क करने का प्रयास किया है, संभवत: सोमवार को उसके दोस्तों व कंपनी के सहकर्मियों से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा पुलिस कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। बिलखिरिया थाना प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में दिख रही स्कूटी की जांच की जा रही है। अब तक किसी से पूछताछ नहीं हुई है, सोमवार को कंपनी के कर्मचारियों से बात होगी।
परिजन युवक का शव छिंदवाड़ा ले गए थे, जिससे उनसे भी पूछताछ होना बाकि है। पुलिस लूट से लेकर पुरानी रंजिश और सभी पहलूओं पर जांच कर रही है। बता दें 22 वर्षीय नीतेश चंद्रवंशी मूलत: छिंदवाड़ा के ग्राम मूसादेही का रहने वाला था। वह कोकता मल्टी के पास रहकर बंसल कालेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। साथ ही एक वायर बनाने वाली कंपनी में नौकरी करता था।
गुरुवार रात करीब 11 बजे घर लौटने के दौरान कोकता मल्टी के आगे उसके पेट और कंधे पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटनास्थल के आसपास दो मिनट के दायरे में संदिग्ध स्कूटी दिखी थी, जिस पर दो बदमाश सवार थे। घायल ने अपने दोस्त को फोन कर बुलाया, वह जैसे ही उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें... MP में महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, टमाटर ने लगाया 'शतक' तो मिर्ची 120 पार