
नवदुिनया प्रतिनिधि, भाेपाल। शहर में कहां- कहां अवैध चार्जिंग स्टेशन संचालित किए जा रहे हैं। जहां पर ई- वाहन, ई- रिक्शा चार्जिंग के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे स्टेशनों का पता लगाकर बिजली कंपनी द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कंपनी द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को संघन चेकिंग कर सात दिन के अंदर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
कंपनी ने बताया कि ई - वाहन, ई-रिक्शा आदि की चार्जिंग के लिए बिजली का लोगों के द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है।इन वाहनों के मालिकों की जानकारी कंपनी के संज्ञान में आई है। इस वजह से मैदानी अधिकारियों से जांच करने के लिए कहा है।जांच के दौरान यदि अवैध चार्जिंग होना पाया जाता है तो उपकरण व वाहन को जब्त किया जाएगा। साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिजली अधिकारियों के द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शनों की जांच में मीटर क्रमांक, उसकी कार्य प्रणाली एवं श्रेणी दर्ज किया जाएगा।ई- वाहनों के मालिकों की जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से प्राप्त कर उनके बिजली कनेक्शन को एनजीबी (नेक्सट जनरेशन बिलिंग) प्रणाली में शामिल करने की कार्रवाई की जाएगी।