कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के ऑफिस से कंप्यूटर, मोबाइल और दो लाख नकदी चोरी
मालवीय नगर स्थित कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के आफिस में लाखों की चोरी हो गई। बदमाश आफिस का मैन गेट फांदकर गैलरी में गए और फिर खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे। वे आफिस में रखे दो लाख नकद, दो मोबाइल और दो कंप्यूटर चुरा लिए। साथ ही चोरी के सबूत मिटाने के लिए कई कैमरों को तोड़ दिया।
Publish Date: Fri, 15 Aug 2025 02:47:12 AM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Aug 2025 02:47:12 AM (IST)
कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के ऑफिस से चोरीनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मालवीय नगर स्थित कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के आफिस में लाखों की चोरी हो गई। बदमाश आफिस का मैन गेट फांदकर गैलरी में गए और फिर खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे। वे आफिस में रखे दो लाख नकद, दो मोबाइल और दो कंप्यूटर चुरा लिए। साथ ही चोरी के सबूत मिटाने के लिए कई कैमरों को तोड़ दिया। साथ ही डीवीआर भी चुराकर अपने साथ ही ले गए।
अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज
शिकायत पर अरेराहिल्स थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। एएसआइ उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि श्यामलाहिल्स निवासी गोविंद गोयल का मालवीय नगर में डीपी ज्वैलर्स के पास पूजा-पाठ अगरबत्ती कंपनी का आफिस है। बुधवार रात को सभी अधिकारी-कर्मचारी अपना काम खत्म कर घर वापस चले गए थे। गुरूवार सुबह कर्मचारी वापस आफिस पहुंचे तो देखा कि ऑफिस में टूट-फूट हुई थी।