- कानपुर से काचीगुड़ा व पुणे से झांसी के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों का मामला
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
भोपाल से गुजरने वाली दो ट्रेनों के चलने की अवधि बढ़ा दी है। इनमें कानपुर सेंट्रल-काचीगुड़ा व पुणे-झांसी विशेष ट्रेन शामिल है। ये ट्रेनें अधिक समय तक चलेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
कानपुर-काचीगुड़ा विशेष ट्रेन (04155) प्रत्येक गुरुवार 16 जनवरी से 26 मार्च तक कानपुर से शाम 6.40 बजे चलकर शुक्रवार तड़के 4 बजे भोपाल और रात 9.50 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी। काचीगुड़ा-कानपुर विशेष ट्रेन (04156) प्रत्येक शुक्रवार 17 जनवरी से 27 मार्च तक काचीगुड़ा से रात 11.20 बजे चलकर शनिवार शाम 5.13 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन रविवार रात 2.20 बजे कानपुर स्टेशन पहुंचेगी।
झांसी-पुणे विशेष ट्रेन (04188) प्रत्येक बुधवार 22 जनवरी से 25 मार्च तक झांसी से सुबह 10.20 बजे चलकर दोपहर 2.35 बजे भोपाल और अगले दिन सुबह 9.20 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। पुणे-झांसी विशेष ट्रेन (04187) प्रत्येक गुरुवार 23 जनवरी से 26 मार्च तक पुणे से दोपहर 3.15 बजे चलकर शुक्रवार तड़के 4.55 बजे भोपाल और सुबह 9 बजे झांसी स्टेशन पहुंचेगी।
आज रात देरी से आएगी राप्ती सागर एक्सप्रेस
राप्तीसागर एक्सप्रेस (12512) गुरुवार रात को भोपाल रेलवे स्टेशन पर करीब 6 घंटे की देरी से आएगी। रेलवे के मुताबिक तिरूवंतपुरम से उक्त ट्रेन को बुधवार सुबह 6.35 घंटे की देरी से दोपहर 12.40 बजे चलाया गया है। इसके कारण यह ट्रेन भोपाल समेत अन्य स्टेशनों पर गुरुवार को निर्धारित समय से देरी से पहुंचेगी।