भोपाल, खेल प्रतिनिधि। प्रदेश के प्रतिष्ठित खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। लांस एंजलिस में भारत को स्पेशल ओलिंपिक में पदक दिलाने वाले गुना के साइक्लिस्ट रवि कुमार सुरारिया को विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया किया जाएगा। वहीं खेलों में विशेष योगदान के लिए ग्वालियर के परमजीत सिंह को लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा। शिखर अलंकरण समारोह 10 नवंबर को तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित होगा। इस वर्ष 10 उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को विक्रम, 14 जूनियर खिलाड़ियों को एकलव्य तथा दो प्रशिक्षकों को विश्वामित्र पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा एक लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार भी दिया जाएग।
मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे प्रतिभाओं को
शिखर खेल अंलकरण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खेलमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में 27 खेल हस्तियों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और कोच पुलेला गोपीचंद कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र होंगे। समारोह में साई के महानिदेशक श्रीनिवासन भी मौजूद रहेंगे।
वहीं रहेगी पुरस्कार राशि
एकलव्य पुरस्कार विजेता को 50 हजार व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र व लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार विजेताओं को 1-1 लाख की पुरस्कार राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जाएग।
पुरस्कार
एललव्य
- मोहिका गजधर साफ्टबॉल देवास
- चिंकी यादव शूटिंग भोपाल
- नेहा राजपूत वूशु अशोकनगर
- अतुल मिश्रा कयाकिंग एवं केनोइंग भोपाल
- एनी जैन तैराकी इंदौर
- अरुणिमा श्रीवास्तव फेंसिंग भोपाल
- परिधि जोशी घुडसवारी इंदौर
- सत्यम शर्मा कराते भोपाल
- आनंद ठाकुर सेलिंग जबलपुर
- मयंक पटेल साइक्लिंग जबलपुर
- राहुल बाथम क्रिकेट भोपाल
- दिव्य ठेपे हॉकी ग्वालियर
- सोनाली बिस्ट सॉफ्बॉल इंदौर
- सौम्या अग्रवाल जम्परोप उज्जैन
विक्रम पुरस्कार
- नमिता चंदेल कयाकिंग एवं केनोइंग भोपाल
- पूर्वी सोनी वूशु जबलपुर
- सालिनी संकत शूटिंग भोपाल
- ऋषभ मेहता घुड़सवारी भोपाल
- श्राव्या द्रोणादुल ताइक्वांडो भोपाल
- समीर वर्मा बैडमिंटन धार
- नीतू सिंह कबड्डी जबलपुर
- अंकित चिंतामण इंदौर
- कमल कुशवाह थ्रोबॉल भोपाल
- रवि कुमार सुरारिया साइक्लिंग निशक्तजन श्रेणी गुना
विश्वामित्र
- सुदेश सांगते साफ्टबॉल, देवास
- वीरेन्द्र पवांर ताइक्वांडो, इंदौर
लाइफ टाइम एचीवमेंट
- परमजीत सिंह हॉकी, ग्वालियर