
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह प्लेटफार्म के पीछे की तरफ झाड़ियों से एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस युवक की हत्या होना मानकर चल रही थी। उधर पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने किसी तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने के कारण युवक की मौत होना बताई है। पुलिस इस मामले में अब अन्य साक्ष्य तलाशने में जुट गई है।
बैरागढ़ थाना प्रभारी कमलजीतसिंह रंधावा ने बताया कि शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म के पीछे झाड़ियों से एक युवक का शव बरामद हुआ है। उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। पास ही पड़े पत्थर पर भी खून लगा था। युवक की पहचान 29 वर्षीय राहुल जाट निवासी बागमुगालिया के रूप में हुई।
राहुल बैरागढ़ में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। वह पांच वर्ष से करोंद में अपनी बुआ के पास रहता था, लेकिन लगभग एक माह से रेलवे स्टेशन के फुटपाथ पर रहने लगा था। उसे शराब पीने की लत थी। गुरुवार रात को भी उसने एक दोस्त के साथ जमकर शराब पी थी। उसके शरीर पर मिले चोट के निशान और आसपास पत्थरों पर खून लगा देखकर युवक की हत्या किए जाने की आशंका लग रही थी। एफएसएल टीम ने भी जांच के बाद हत्या की संभावना जताई थी।
उधर राहुल के शव को पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर ने हत्या की संभावना से साफ मना करते हुए मौत की वजह हादसा बताया है। डाक्टर ने पुलिस को बताया कि युवक नशे की झोंक में किसी तेज रफ्तार ट्रेन से टकराया होगा। इसी वजह से उसकी कमर ही हड्डी भी टूट गई थी। टीआइ रंधावा ने बताया कि डाक्टर ने हत्या किए जाने से मना किया है, लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ और साक्ष्य भी जुटा रही है।