भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में रविवार को भोपाल संभाग क्रिकेट संघ (बीडीसीए) की आम सभा की बैठक आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से ध्रुवनारायण सिंह को अध्यक्ष, सैयद साजिद अली को चेयरमैन, रजत मोहन वर्मा को सचिव व सीएस धाकड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) से पर्यवेक्षक के रुप में एमपीसीए के सीइओ रोहित पंडित व संयुत सचिव सुश्री सिद्धयानी पाटनी आए थे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह ने कहा कि जल्दी नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। सब के साथ और सहयोग से भोपाल संभाग क्रिकेट का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोपाल की क्रिकेट के लिए एक वरिष्ठ खिलाड़ियों की सलाहकार समिति बनाने व भोपाल की क्रिकेट को बनाने के लिए व्यवस्थित यथा सम्भव प्रयास किया जाएगा। हमारे खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं और बेहतर मौके मिले यही प्रयास रहेगा।
इससे भोपाल की क्रिकेट बेहतर होगी
पर्यवेक्षक सिद्धयानी पाटनी ने कहा कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष को चुना गया है। भोपाल क्रिकेट का बड़ा स्थान है। एमपीसीए की कोशिश है कि प्रदेश में क्रिकेट की गतिविधियां सुचारु रुप से संचालित हो। अब नई समिति आई है तो उम्मीद है कि बेहतर काम करेगी।
इनका किया सम्मान
बैठक में नईम कौसर, जीएस पठानिया, जमाल किदवई, सीमा शफक़त मोहम्मद खान को शाल श्रीफ़ल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद
बैठक में जुनेद किदवई, शफ़ीक़ क़ुरेशी, इमरान याहया, प्रदीप देशमुख, शान्ति जैन, साजिद नूर, योगेश यादव, नफ़ीस क़ुरेशी, मजीद खान, डॉक्टर निर्भय श्रीवास्तव, इक़बाल सिददीकी, सरदार इक़बाल, अनवर उस्मानी, जावेद खान, आरके दीक्षित, एमके भारद्वाज, जेएस पुरी, प्रो संतोष श्रीवास्तव , संदीप डोंगर सिंह, सईद खान, शैलेश शुक्ला, पलविंदर सिंह, मो अमीन, अक़रम ईरानी, ज़मिरुल इस्लाम, सुधीर मेहरा, डीके दुबे ,अजय मिश्रा ,राजेश मिश्रा ,प्रदीप कुमार भट्ट सादत मोहम्मद खान ,ज्योति त्यागी ,तनबीर ककुतबी ,उमेश श्रीवास्तव ,अब्दुल राशिद ,सुशील झा ,महेंद्र सिंह अजय डेविड सुशील सिंह ,अब्दुल मजीद आदि बड़ी संख्या मैं सदस्य उपस्थित थे।