AIIMS Bhopal के नर्सिंग अधिकारी पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज, पत्नी भी एम्स में नर्सिंग ऑफिसर
एम्स में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर रोहित रिछारिया के खिलाफ बागसेवनिया थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि वे पत्नी से कार और नकदी की मांग को लेकर लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। पत्नी भी एम्स में नर्सिंग अधिकारी के पद पर हैं।
Publish Date: Thu, 19 Jun 2025 10:49:46 PM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Jun 2025 10:49:46 PM (IST)
AIIMS Bhopal के नर्सिंग अधिकारी पर दहेज का केसनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। एम्स में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर रोहित रिछारिया के खिलाफ बागसेवनिया थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है। उनकी पत्नी भी एम्स में ही नर्सिंग अधिकारी हैं। आरोप है कि शादी में मनमाना दहेज न मिलने के कारण और कार व नकदी की मांग को लेकर रोहित लंबे समय से पत्नी को प्रताड़ित करते हैं।
उत्तराखंड की रहने वाली हैं नर्सिंग ऑफिसर
इससे परेशान होकर वह पिछले महीने दिनों अलग रहने लगी। साथ ही बुधवार को उन्होंने बागसेवनिया थाने में शिकायत की, जिस पर केस दर्ज कर लिया गया है। एएसआइ सुषमा के अनुसार 32 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर मूलत: उत्तराखंड की रहने वाली हैं। उनकी शादी वर्ष 2020 में छतरपुर निवासी रोहित रिछारिया से हुई थी।
दहेज की मांग को लेकर करते थे प्रताड़ित
वर्तमान में दंपति एम्स में नर्सिंग अधिकारी के तौर पर पदस्थ हैं और बागसेवनिया क्षेत्र में किराये से रहते हैं। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि शादी के दौरान कुछ सामान और नकदी दहेज में दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद रोहित, उनकी मां राजकुमारी और बहन मोहिन शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उन्हें प्रताड़ित करते रहे हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें... Bhopal News: पिता की जान बचाने इंजेक्शन लेकर आ रहे बेटे को रास्ते में लील गई मौत