राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की अलग-अलग श्रेणियों में मध्य प्रदेश के शहरों का शानदार प्रदर्शन रहा। देशभर के लिए स्वच्छता का मॉडल बन चुका इंदौर गुरुवार को स्वच्छ शहरों की सुपर लीग में अव्वल आकर स्वच्छता का सुपर स्टार बन गया। केंद्र सरकार ने पहली बार सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी बनाई है। इसमें वे शहर शामिल किए गए, जो दो साल से स्वच्छता में टॉप-3 में आ रहे थे। मध्य प्रदेश के सात अन्य शहरों को भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया।
सामान्य स्वच्छता रैंकिंग यानी सुपर लीग के अतिरिक्त देश के स्वच्छतम शहरों में भोपाल को दूसरा और जबलपुर को पांचवां स्थान मिला। तीन से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में महाकाल की नगरी उज्जैन तो 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में बुधनी सर्वश्रेष्ठ शहर रहा। देवास, जबलपुर, ग्वालियर, शाहगंज भी पुरस्कृत 50 हजार से तीन लाख जनसंख्या वाले शहरों में देवास को प्रथम तथा 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों में शाहगंज को तृतीय पुरस्कार मिला।
इसी प्रकार सफाई मित्र सुरक्षित शहर की श्रेणी में जबलपुर और ग्वालियर को प्रोमिसिंग शहर (स्टेट अवार्ड) श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। प्रदेश की ओर से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के साथ संबंधित निकायों के महापौर या निकाय अध्यक्ष और अधिकारियों ने पुरस्कार प्राप्त किए।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में स्वच्छता के मामले में ग्वालियर 14 वें स्थान पर रहा है। प्रदेश के 203 शहरों को स्टार रेटिंग प्रमाणीकरण मिला, जिसमें विगत वर्ष के 157 शहरों से 12 प्रतिशत अधिक शहरों ने स्टार रेटिंग प्राप्त की। सर्वेक्षण में भोपाल, इंदौर, जबलपुर को सात स्टार, देवास, रीवा और सतना को पांच स्टार रैंक प्राप्त हुई है। साथ ही प्रदेश के 36 शहरों को तीन स्टार और 161 शहरों को एक स्टार रैंक मिली है।
'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा इंदौर को 'सुपर स्वच्छ लीग सिटीज' श्रेणी में देश के सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित किया जाना प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। इंदौर के साथ सात अन्य शहरों को भी विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त होना इस बात का प्रमाण है कि पूरा मध्य प्रदेश अब स्वच्छता में देश का अग्रदूत बन चुका है।'
- डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश
इसे भी पढ़ें... पुलिस पर परिजनों का फूटा गुस्सा, SI की टिप्पणी से भड़के परिजन, पांच घंटे तक शव थाने में रखा