तीन ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेगी
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि झांसी रेल मंडल के झांसी-कानपुर सिंगल लाइन पर मेंटेनेंस के चलते तीन ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें हबीबगंज, भोपाल, बीना व इटारसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 22, 24, 26, 28, 29 फरवरी को चलने वाली पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066), 03 मार्च को प्रस्थान क
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 22 Feb 2020 04:00:55 AM (IST)
Updated Date: Sat, 22 Feb 2020 04:00:55 AM (IST)
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
झांसी रेल मंडल के झांसी-कानपुर सिंगल लाइन पर मेंटेनेंस के चलते तीन ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें हबीबगंज, भोपाल, बीना व इटारसी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक 22, 24, 26, 28, 29 फरवरी को चलने वाली पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066), 03 मार्च को प्रस्थान करने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (15064) परवर्तित मार्ग वाया झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर होकर चलेगी। 02 मार्च को चलने वाली बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (12521) परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर चलेगी।