MP Police को स्मार्ट पुलिसिंग के तीन पुरस्कार देगा फिक्की
MP Police को 22 अगस्त को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मिलेंगे पुरस्कार ...और पढ़ें
By Hemant UpadhyayEdited By: Hemant Upadhyay
Publish Date: Sun, 11 Aug 2019 08:58:00 PM (IST)Updated Date: Mon, 12 Aug 2019 07:44:09 AM (IST)

भोपाल। व्यापार और उद्योग जगत की संस्था फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) ने स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड्स 2019 की तीन श्रेणियों के लिए मप्र पुलिस को चुना है। यह अवॉर्ड 22 अगस्त को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मप्र पुलिस को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
मप्र पुलिस को पहला पुरस्कार महिला और बच्चों से यौन उत्पीड़न करने वाले अपराधियों को सजा दिलाने के लिए बनाए गए पुख्ता तंत्र के लिए दिया गया है। मई 2018 के बाद से मप्र में 27 मामलों में अदालत ने मौत की सजा दी, जो एक साल में किसी भी राज्य में स्वतंत्रता के बाद दी गई मौत की सजाओं में सर्वाधिक है। 27 मौत की सजा में से 12 पर हाई कोर्ट में अपील की गई जिन पर विचार किया गया है, लेकिन कोई भी अपराधी बरी नहीं हो सका है। अभी सुप्रीम कोर्ट में कुछ मामलों में अपील लंबित है।
दूसरा पुरस्कार 'चिन्हित अपराध योजना" में मिला है। इसमें पुलिस प्रदेशभर में हर साल लगभग 800 से एक हजार सनसनीखेज व जघन्य अपराधों की पहचान करती है। इन मामलों में जांच से लेकर अभियोजन और अपील के चरण तक हर स्तर पर मजबूत पैरवी की जाती है। इससे सजा का प्रतिशत 70 से ज्यादा है।
तीसरा पुरस्कार सेफ सिटी मॉनीटरिंग रिस्पांस सेंटर (एससीएमआरसी) भोपाल सहित 60 शहरों के सीसीटीवी डेटा पर पुलिस टेलीकॉम द्वारा बनाए गए वाहन डिटेक्शन पोर्टल के लिए मिला है। इस पोर्टल में चोरी के वाहनों का पता लगाने के लिए पूरा डेटा एकत्र कर विश्लेषण किया जाता है।
भोपाल सहित 60 शहरों में सीसीटीवी स्थापित किए गए हैं, जिनका अपराधों की रोकथाम, अपराध की विवेचना, अपराधियों की पहचान और सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में उपयोग किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इन पुरस्कारों के लिए ज्यूरी के माध्यम से श्रेष्ठ पुलिस का चयन होता है। ज्यूरी में देश के पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई के नेतृत्व में पेशवर पुलिस और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होते हैं।