नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। नर्मदापुरम दोस्त का लिंग परिवर्तन करवाकर शादी से मुकरने के मामले में नर्मदापुरम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस पीड़िता ट्रांसवुमन को लेकर आइटीआइ रोड स्थित एक होटल लेकर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2024 में आरोपित शुभम यादव ने होटल के कमरे में उससे दुष्कर्म किया था। पीड़ित के बताए अनुसार पुलिस ने होटल के दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज खंगाले और अन्य साक्ष्यों को एकत्रित किया।
बता दें रायसेन जिला निवासी पीड़िता ने नर्मदापुरम में रहने वाले अपने दोस्त के विरूद्ध शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और फिर मुकरने की शिकायत भोपाल के गांधीनगर थाने में की थी। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि करीब दस साल पहले उसकी बहन की शादी नर्मदापुरम में हुई थी। उनके ससुराल के पड़ोस में युवक रहता था, तभी से उससे पहचान थी।
ये भी पढ़ें- MP के मैहर गांव में घुसा मगरमच्छ...7 घंटे के रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा
वर्ष 2021 में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और समलैंगिक संबंध बने। इस दौरान उसके दोस्त ने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसे लिंग परिवर्तन करवाने की शर्त रख दी। इसके लिए युवक ने उसकी बहन के खाते में करीब 18 लाख रुपये भेजे। पीड़िता ने हार्मोन बदलने के लिए दवाई ली और फिर इंदौर के अस्पताल से लिंग परिवर्तन करवाया। बाद में आरोपित ने उससे संबंध भी बनाए, लेकिन शादी से मुकर गया।
गांधी नगर पुलिस ने जीरो पर कायम कर केस को नर्मदापुरम ट्रांसफर कर दिया है। आरोप-प्रत्यारोप भी हुआ शुरू उधर, इस मामले के उजागर होने के बाद पीड़ित और आरोपित पक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। आरोपित की मां ने भी पीड़ित पर झूठ बोलकर रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पीड़ित ने भोपाल में किसी लड़की से शुभम का रिश्ता कराने की बात कही थी, बाद में उस लड़की के भाई का एक्सीडेंट होने और उसके इलाज के नाम पर दस लाख रुपये हड़प लिए।
वहीं पीड़ित ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उसका कहना है कि आरोपित तंत्र विद्या करता था, मेरे शरीर में बदलाव और तांत्रिक क्रिया पर उसने रुपये खर्च किए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ पांडेय ने बताया कि अभी मामले की जांच कर रहे हैं। फरियादी की शिकायत के अनुसार सभी पहलुओं की जांच जारी है, इसके बाद ही सही बात सामने आएगी।