राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल: प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जिला कलेक्टर अथवा उनके नामित प्रतिनिधि द्वारा घर जाकर शाल और श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।
स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद परिवारों को आमंत्रण
समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल शहीदों के परिवारों एवं प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा।
मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड में
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंत्रालय में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ध्वजारोहण करेंगे। राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। संस्कृति, जनसंपर्क एवं लोक निर्माण विभाग समारोह की तैयारियां करेंगे।
प्रसारण और सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी
समारोह की पूर्ण व्यवस्था संभागायुक्त भोपाल एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा की जाएगी।
गणमान्य नागरिकों के लिए आमंत्रण पत्र छपवाने एवं वितरण का कार्य संभागायुक्त भोपाल द्वारा संपादित किया जाएगा। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी द्वारा समारोह के प्रसारण की व्यवस्था तथा दिल्ली से राष्ट्रीय प्रसारण कराने की जिम्मेदारी जनसंपर्क विभाग की होगी।
नगर निगम संभालेगा सुविधाओं की जिम्मेदारी
समारोह स्थल पर सफाई, पीने का पानी, निकासी, बैरिकेटिंग और प्रसाधन जैसी सुविधाओं की जिम्मेदारी नगर निगम भोपाल की होगी। सभी शासकीय भवनों पर विभाग प्रमुख या कार्यालय प्रमुख द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्तर पर भी होंगे ध्वजारोहण
जिला स्तर पर विधान सभा अध्यक्ष, मंत्रीगण एवं कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसकी जिलेवार सूची सामान्य प्रशासन विभाग जारी करेगा।
उच्च अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक
बैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, अपर मुख्य सचिव गृह जे.एन. कंसोटिया, प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, शिवशेखर शुक्ला, संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर उपस्थित थे। अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।