नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में लापता हुई युवती तीन दिन बात घर लौट आई थी। तब उसने पुलिस को बताया कि वह मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी। हमने शादी कर ली है। अब उसने प्रेमी पर डरा धमकाकर अपहरण करने और बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
बैरसिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय युवती कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद अब घरेलू कामकाज करती है। 25 मई को दोपहर में वह अचानक लापता हो गई थी। गुमइंसान दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 28 मई को वह वापस लौट आई थी। अपने बयान में उसने बताया था कि वह स्वेच्छा से अपने दोस्त प्रशांत मालवीय के साथ गई थी। दोनों ने शादी भी कर ली है। वह फिलहाल माता-पिता के साथ घर जा रही है।
इस बात के 19 दिन बाद सोमवार को युवती फिर थाने पहुंची। उसने शिकायत में बताया कि प्रशांत डरा धमकाकर उसे बाइक से भोपाल ले गया था। वहां सेमरा क्षेत्र में उसे बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही घटना के बारे में किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। युवती ने बताया कि धमकी से भयभीत होने के कारण पहले उसने मर्जी से जाने की बात कही थी। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। वह भी युवती के गांव का ही रहने वाला है।
इसे भी पढ़ें... Transfer in MP: एमपी में 9 साल बाद सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ, सामने आया हर श्रेणी का फार्मूला