नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शाहपुरा गांव में एक युवती ने लिवइन पार्टनर से विवाद के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। लिवइन पार्टनर अपने परिवार के साथ बरखेड़ी में रात रूकने को कह रहा था, जबकि युवती उसे घर बुला रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर शनिवार देर रात विवाद हो रहा था। फोन कटने के बाद युवती फांसी के फंदे पर झूल गई।
वहीं कुछ देर बाद पार्टनर ने उसे दोबारा फोन किए तो कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद युवती के फांसी लगाने का पता चला। शाहपुरा पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एएसआइ मुंशीराम धाकड़ ने बताया कि 19 वर्षीय तनवी सूर्यवंशी बरखेड़ा पठानी की रहने वाली है। पड़ोस के सौरभ डोंगारे से लंबे समय से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों करीब दो महीने से शाहपुरा गांव में एक किराये के कमरे में लिवइन में रह रहे थे।
तनवी एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करती थी, जबकि युवक फिलहाल बेरोजगार है। शनिवार को युवक सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था। देर रात वह घर नहीं पहुंचा तो तनवी ने उसे फोन किया, तब सौरभ बोला कि वह बरखेड़ा में नौकरी के सिलसिले में आया है, आज रात परिवार के साथ ही रुक जाएगा और सुबह उसके पास आ जाएगा, जबकि युवती उसे घर बुला रही थी। दोनों के बीच विवाद के बाद युवती ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामले से जुड़े कुछ परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
इसे भी पढ़ें... Chhindwara में अवैध शराब को लेकर गुलाबी गैंग का हंगामा, अहातों पर तोड़फोड़, आग लगाने की कोशिश भी की