.webp)
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। हरदा की बैरागढ़ पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के 17 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में समिति गठित की थी और त्वरित फैसला करते हुए शासन की ओर से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक हटा दिए गए थे। जांच रिपोर्ट नहीं आने से अन्य अधिकारियों के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई न हुई, न तय की जा सकी। इसमें तत्कालीन संभागायुक्त और अपर कलेक्टर की भूमिका का निर्धारण भी होना है।
पटाखा फैक्ट्री में छह फरवरी को हुए विस्फोट में कुल 13 लोगों की मौत हुई थी। फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों की मानें तो विस्फोट के पीछे एक छोटी सी चिंगारी थी, जो वहां बारूद को बारीक करने के दौरान निकली थी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पेटलावद हादसा सहित अलग-अलग घटनाओं, जिनमें पेंशन घोटाला भी शामिल है, की जांच के लिए सात जांच आयोग बनाए गए, जिनकी रिपोर्ट न तो विधानसभा में प्रस्तुत की गई है और न ही इस पर कोई चर्चा की गई। विपक्ष द्वारा सदन में कई बार सवाल किए गए, लेकिन सरकार हमेशा बचती रही है।
2015 में झाबुआ के पेटलावद में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की जांच के लिए जबलपुर उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर्येंद्र कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में जांच आयोग बनाया गया था। सक्सेना द्वारा तीन माह में जांच पूरी कर प्रतिवेदन 11 दिसंबर 2015 को मुख्य सचिव को सौंप दिया गया था। यह रिपोर्ट छह अप्रैल 2016 को गृह विभाग को भेजी गई। तब से अब तक कार्यवाही प्रचलन में है। पेटलावद में 79 लोगों की मौत हुई थी, 150 से अधिक लोग घायल हुए थे।
बालाघाट और दमोह में भी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो चुके हैं। बालाघाट जिला मुख्यालय से सात किमी दूर ग्राम खैरी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में सात जून 2017 को तेज धमाका हुआ था। इसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले 2015 में किरनापुर तहसील में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, एक दर्जन लोग घायल हुए थे। दमोह में भी अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाके से सात लोगों की जान जा चुकी है।
पेंशन घोटाला : 2005 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में अनियमितता की जांच के लिए आयोग का गठन किया था। न्यायमूर्ति एनके जैन ने जांच पूरी कर 15 सितंबर 2012 को जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी। अब तक कार्रवाई नहीं हुई।
भोपाल यूनियन कार्बाइड जहरीली गैस रिसाव : 2010 में जांच आयोग बना, न्यायामूर्ति एसएल कोचर ने जांच रिपोर्ट 2015 में शासन को सौंप दी।
भिंड गोली कांड : 2012 में जांच आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीपी कुलश्रेष्ठ ने 31 दिसंबर 2017 को जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी।
ग्वालियर के गोसपुरा नंबर-2 मान मंदिर में पुलिस मुठभेड़ में मृत्यु : 2015 में जांच आयोग बना, आयोग के अध्यक्ष सीपी कुलश्रेष्ठ ने नौ जनवरी 2017 जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी।
झाबुआ के पेटलावद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : सितंबर 2015 में जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायामूर्ति आर्येंद्र कुमार सक्सेना 11 दिसंबर 2015 को जांच पूरी कर मुख्य सचिव को सौंप दी।
पेटलावद में मोहर्रम जुलूस रोके जाने की घटना : 2016 में जांच शुरू हुई। सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार पांडेय 20 नवंबर 2017 में जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी।
मंदसौर गोली कांड : 24 जून 2017 को जांच शुरू हुई। न्यायामूर्ति जेके जैन ने जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन में सौंप दी। 14 जून 2018 को जांच प्रतिवेदन गृह विभाग को भेजा गया।