नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। बागसेवनिया क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। वह गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर निकला था और पड़ोसी के दरवाजे के सामने चाबी फेंक दी थी। इस दौरान उसके स्वजन घर में सो रहे थे। बाद में युवक रेलवे ट्रैक पहुंचा और ट्रेन के सामने लेट गया, जिससे उसके हाथ पैर कट गए और मौत हो गई।
युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन स्वजनों को शंका है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने खुदकुशी की है, उन्होंने यह भी बताया कि युवक पहले भी कई बार खुदकु्शी का प्रयास कर चुका था। बागसेवनिया थाने के एसआई शिरोमणी सिंह के अनुसार 30 वर्षीय विष्णु अहिरवार अमराई बागसेवनिया में रहकर कारपेंटरी का काम करता था।
दिव्यांगों का घर बैठे बनेगा रेल यात्रा पास, पार्सल काउंटर पर स्कैनर से होगा भुगतान
स्वजनों का कहना है कि किसी युवती से उसका प्रेम प्रसंग था और रिश्ते खत्म होने को लेकर वह परेशान रहता था। पिछले दिनों उसने घर में खुदकुशी का किया था, लेकिन स्वजनों ने उसे रोक लिया था। गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात वह मोबाइल छोड़कर घर पर ताला लगाकर चला गया था।
वह रेलवे ट्रैक पर लेटा था, सामने से आ रही ट्रेन के लोको पायलट ने बिल्कुल नजदीक जाने पर देखा कि युवक खुदकुशी के लिए ट्रैक पर लेटा है, तब ट्रेन तो उसपर से निकल गई थी, लेकिन उसने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी थी। इधर शुक्रवार को स्वजन उसकी तलाश में जुटे थे, शुक्रवार शाम को पुलिस को उसका शव ट्रैक पर मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की जांच के लिए पुलिस मृतक के मोबाइल की डिटेल खंगाल रही है, अब तक स्वजनों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं।