Indian Railway का यात्रियों के लिए नया ऑफर, राउंड ट्रिप टिकट पर 20% की छूट, जानें पूरी योजना
भारतीय रेलवे ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भीड़भाड़ को कम करने के लिए एक नया राउंड ट्रिप पैकेज शुरू किया है। इस योजना के तहत, यात्री आने-जाने दोनों तरफ़ के टिकट एक साथ बुक करने पर वापसी यात्रा के बेस किराए पर 20% की छूट पा सकते हैं।
Publish Date: Sat, 09 Aug 2025 09:37:52 PM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Aug 2025 09:37:52 PM (IST)
रेल यात्रियों के लिए नया ऑफर। नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने प्रयोगात्मक तौर पर राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत यात्री रिटर्न जर्नी के बेस किराए पर 20 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकेंगे।
रेलवे के अनुसार, यह सुविधा उन यात्रियों को मिलेगी जो दोनों तरफ (आना-जाना) की टिकट एक साथ बुक करेंगे, और दोनों टिकटों पर यात्री की सभी जानकारियां समान होंगी।
आना-जाना दोनों टिकट एक साथ बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट
टिकट समान श्रेणी और समान जोड़ी ट्रेन में ही बुक करनी होगी। राउंड ट्रिप टिकट पर रिफंड और मॉडिफिकेशन की सुविधा नहीं होगी। फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनें इस योजना से बाहर रहेंगी। 20 प्रतिशत छूट केवल कन्फर्म टिकट पर लागू होगी।
ये भी पढ़ें- 'हम खुद अनवर से परेशान...', अनवर कादरी के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा, घंटों की पूछताछ
रेलवे पास, वाउचर, रेल यात्रा कूपन आदि पर यह छूट मान्य नहीं होगी। टिकट बुकिंग का माध्यम दोनों यात्राओं के लिए समान होना चाहिए (जैसे यदि जाने की टिकट इंटरनेट से बुक की है, तो वापसी की टिकट भी इंटरनेट से ही बुक करनी होगी)।
बुकिंग और यात्रा अवधि
13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वालों के लिए 14 अगस्त से बुकिंग शुरू होगी। वापसी यात्रा के लिए 17 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक के टिकट बुक किए जा सकेंगे।