नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। वार्ड-58 के पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत के करीबियों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। पुलिस ने शनिवार को उसकी दूसरी पत्नी फरहाना की दो बहनों और फिशरीज फर्म के पार्टनर से भी घंटों तक पूछताछ की। इसके पूर्व पुलिस डकैत और उसकी पत्नी के बैंक खातों को फ्रीज करवा चुकी है।
बाणगंगा टीआइ सियाराम सिंह गुर्जर के मुताबिक अनवर पुत्र असलम खान निवासी भिस्ती मोहल्ला को दो माह से तलाश चल रही है। लव जिहाद और दुष्कर्म के दो प्रकरणों में उस पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित भी हो चुका है। इसके अलावा दिल्ली से कानून की पढ़ाई कर रही अनवर की बेटी आयशा मदद करने के आरोप में सोमवार तक रिमांड पर है।
पुलिस ने शनिवार को अनवर की दूसरी पत्नी फरहाना की बहन शबाना (खजराना) और रिजवाना (पलासिया) को पूछताछ के लिए तलब किया था। दोनों से महिला पुलिस अफसर की मौजूदगी में घंटों तक पूछताछ की। महिलाओं ने फरहाना और अनवर की जानकारी से इनकार कर दिया। महिलाओं ने यह भी कहा कि वह खुद अनवर से परेशान है।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर दिखा भावुक नजारा, जेल की सलाखों के बीच बंधा प्रेम का बंधन, 708 बहनों ने सजाई राखी की थाली
टीआइ के मुताबिक पुलिस ने दोनों महिलाओं से अनवर के संभावित ठिकानों, मददगारों और रिश्तेदारों की जानकारी ले ली है। एक टीम ने राजगढ़ के कुंडालिया डेम में भी कार्रवाई की है। टीम अनवर की फिशरीज फर्म की जांच करने गई थी। इस दौरान टीम ने पार्टनर शकील से पूछताछ की और रविवार को बयान के लिए थाने बुलाया।