Madhya Pradesh News : आयकर विभाग के राडार पर जीतू सोनी की संपत्ति और कारोबार
Madhya Pradesh News : आयकर विभाग ने पुलिस-प्रशासन से किया आग्रह। बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत होगी छानबीन। ...और पढ़ें
By Hemant UpadhyayEdited By: Hemant Upadhyay
Publish Date: Fri, 06 Dec 2019 06:46:49 PM (IST)Updated Date: Sat, 07 Dec 2019 04:18:59 PM (IST)

भोपाल। नईदुनिया स्टेट ब्यूरो। Madhya Pradesh News मानव तस्करी, अतिक्रमण, लूट व अवैध कारोबार जैसे मामलों को लेकर पुलिस और प्रशासन के हत्थे चढ़े इंदौर के भू माफिया जीतू सोनी के मामले में आयकर विभाग ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। अब तक हुए खुलासे में बेनामी प्रॉपर्टी और संपत्ति संबंधी जो ब्योरा पुलिस-प्रशासन के सामने आया है उसमें आयकर की दिलचस्पी बढ़ गई है। विभाग ने पुलिस से संपत्ति का ब्योरा मांगा है।
आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग ने जीतू के पास मिली संपत्तियों का ब्योरा और अन्य जानकारियां साझा करने के बारे में इंदौर पुलिस और प्रशासन से सहयोग मांगा है। विभाग का मानना है कि मीडिया और अन्य माध्यमों से उसे जो जानकारियां मिल रही हैं उनसे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि जीतू के यहां बेनामी संपत्ति और टैक्स चोरी का मामला भी बनेगा।
उल्लेखनीय है कि जीतू के घर, होटल, उसके कार्यालय और तिजोरी से बड़ी संख्या में जमीनों की रजिस्ट्रियां बरामद होने का ब्योरा सामने आया है। इनमें दूसरे के नाम की प्रॉपर्टी होने की जानकारी भी है इसलिए विभाग ने अनेक बिंदुओं पर जानकारी तलब की है।
बताया जाता है कि विभाग ने अपने खुफिया सूत्रों से जीतू के कारोबार से जुड़ी सभी जानकारियां जुटा ली हैं। इसके अलावा उसके द्वारा पिछले पांच-छह वर्षों के दौरान आयकर विभाग को आय-व्यय का जो ब्योरा दिया गया था उसका परीक्षण भी किया जा रहा है। जीतू के सभी ठिकानों से पुलिस को जो 'फायनेंशियल डिटेल और डिजिटल एविडेंस"मिले हैं उन्हें भी आयकर विभाग अपने ऐंगल से छानबीन में लेने की सोच रहा है।