भोपाल (राज्य ब्यूरो)। तीन सितंबर से शुरू भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के 19 दिन पूरे हो चुके हैं। 22 सितंबर को प्रदेश की चार यात्राओं में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी पदाधिकारी जनसभा को संबोधित करेंगे।
विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा पृथ्वीपुर विधानसभा के दिगौड़ा से प्रारंभ होगी। इसके बाद यात्रा बम्होरी, जेवरा, पृथ्वीपुर, ओरछा और निवाडी पहुंचेगी। यात्रा में केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव शामिल रहेंगे।यात्रा
महाकोशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा जबलपुर जिले के आधारताल से प्रारंभ होगी। यात्रा बड़ा पत्थर, रांझी, हनुमान होटल, बडा फहारा एवं हाउसिंग बोर्ड पहुंचेगी। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल रहेंगे।यात्रा
इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा देवास जिले के सोनकच्छ विधानसभा से प्रारंभ होगी। यात्रा सोनकच्छ, नेवरी, लोहर्दा, सतवास एवं कन्नाद पहुंचेगी। यात्रा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा शामिल रहेंगे।यात्रा
मालवा क्षेत्र की यात्रा सीहोर जिले के बकतरा से प्रारंभ होगी। यात्रा शाहगंज, बाया, रेहटी, भेदसा और भेरूदा पहुंचेगी। यात्रा में केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर शामिल रहेंगे।