Kisan Mela in Bhopal: किसान मेला का शुभारंभ आज, नई तकनीक से जुड़े उत्पादों के लगेंगे 150 स्टाल
तीनदिवसीय एग्री एंड हार्टी किसान मेला। मेले में कृषि विशेषज्ञ कृषि एवं बागवानी से जुड़ी नवीनतम तकनीकों से किसानों को अवगत भी कराएंगे। ...और पढ़ें
By Ravindra SoniEdited By: Ravindra Soni
Publish Date: Tue, 27 Dec 2022 10:37:49 AM (IST)Updated Date: Tue, 27 Dec 2022 10:37:49 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। शहर के बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान में मंगलवार से तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा, जो कि 29 दिसंबर तक चलेगा। संयुक्त संचालक किसान कल्याण ने बताया कि मेले में कृषि, बागवानी, डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण तकनीक क्षेत्र के नई तकनीक से जुड़े उत्पादों के 150 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टालों पर ट्रैक्टर, कंबाईन, हार्वेस्टर, मिल्क मशीन, जैविक उत्पाद, केमिकल व फर्टिलाइजर, टिश्यू कल्चर आदि स्टालों में उपलब्ध रहेंगे। मेले में भोपाल संभाग के भोपाल जिले के अलावा सीहोर, रायसेन, विदिशा एवं राजगढ़ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसान भी शामिल होंगे। भारतीय मीडिया के आयोजक प्रमुख भरत बालियान ने बताया कि इस मेले में किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले में स्टालों पर देश-विदेश की कई कंपनियों के उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा। किसानों के लिए दो दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। इस गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञ, कृषि एवं बागवानी से जुड़ी नवीनतम तकनीकों से किसानों को अवगत कराएंगे।
यह अधिकारी संभालेंगे मेले की व्यवस्थाएं
तीन दिवसीय किसान मेले में विभागीय योजनाओं, गतिविधियों एवं कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार अन्य जानकारी और स्टाल लगाए जाने के लिए विभिन्न अधिकारी व्यवस्थाएं संभालेंगे। इनमें अतिरिक्त उप संचालक डा. अभिजीत शुक्ला, डा. संगीता धमीजा, डा. निरूपमा निगम, डा. दीपलता माझी, डा. स्नहेलता पटले और डा. मनोज भारद्वाज शामिल हैं।