राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की एक करोड़ 26 लाख 89 हजार 823 लाड़ली बहनों के खातों में गुरुवार को 1,859 करोड़ रुपये सरकार अंतरित करेगी। इस बार नियमित किस्त 1,250 रुपये के अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपये भी दिए जाएंगे। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे।
कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के एलपीजी कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर श्रेणी के अंतर्गत पंजीकृत लाड़ली बहनों और विशेष पिछड़ी जनजाति की आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं को गैस रिफिल की राशि भी प्रदाय करेंगे। 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपये की सहायता राशि का सिंगल क्लिक से खातों में अंतरण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम का प्रकटोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में बलराम एवं श्रीकृष्ण के प्रसंगों, उनके अवदान और लोक कल्याणकारी जीवनगाथा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मध्य प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के चरण जिन स्थानों पर पड़े और उनके जीवन के विशेष प्रसंग जहां घटित हुए, ऐसे सभी स्थानों (सांदीपनि आश्रम उज्जैन, नारायणा धाम, अमझेरा, जामगढ़, जानापाव) पर भी जन रुचि के अनुरूप प्रभावी कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री आवास में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : लाड़ली बहनों को राखी से पहले मिलेगा गिफ्ट, अकाउंट में आएंगे इतने रुपये ज्यादा
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियों से जुड़ी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है। प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का सभी जिलों में होने वाले जिला स्तरीय समारोह में लाइव प्रसारण किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यक्रमों, जिले में आए निवेश, कृषि एवं सिंचाई के क्षेत्र में हुए विकास की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आजादी पर्व से जन-जन को जोड़ें। किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।