Lok Sabha Election Vote Counting: लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले मध्य प्रदेश में पोलिंग एजेंटों को प्रशिक्षण देगी भाजपा
जो अभ्यस्त हैं, अनुभवी हैं और पिछले चुनाव में मतगणना का कार्य देख चुके हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। ...और पढ़ें
Publish Date: Fri, 24 May 2024 08:44:07 PM (IST)Updated Date: Fri, 24 May 2024 08:48:51 PM (IST)
एमपी लोकसभा चुनाव 2024HighLights
- प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में रहकर मतगणना पर नजर रखेंगे।
- लोकसभा संयोजक, प्रभारी और सह प्रभारी मतगणना पर पूरी तरह से नजर बनाए रखेंगे।
- भाजपा कार्यालय में कंट्रोल रूम से पार्टी पदाधिकारी मतगणना स्थल की मानीटरिंग करते रहेंगे।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। पांच माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में प्रशिक्षित पोलिंग एजेंटों को लोकसभा चुनाव की मतगणना की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके लिए लोकसभा चुनाव की दृष्टि से फिर पोलिंग एजेंटों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी पोलिंग एजेंटों को प्रशिक्षण देंगे।
वहीं राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर निर्वाचन आयोग के नए नियमों के बार में कार्यकर्ताओं को लिखित और मौखिक रूप से जानकारी देंगे। पोलिंग एजेंट, लोकसभा संयोजक, प्रभारी और सह प्रभारी मतगणना पर पूरी तरह से नजर बनाए रखेंगे।
पार्टी की तैयारी है कि कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर समय से पहुंचकर बतौर पोलिंग एजेंट मतगणना के समय अपने दायित्व के साथ जुट जाएं। जो अभ्यस्त हैं, अनुभवी हैं और पिछले चुनाव में मतगणना का कार्य देख चुके हैं, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
![naidunia_image]()
वे समय-समय पर अपडेट जानकारी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय तक पहुंचाते रहेंगे। वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय में कंट्रोल रूम से पार्टी पदाधिकारी मतगणना स्थल की मानीटरिंग करते रहेंगे। प्रत्याशी अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में रहकर मतगणना पर नजर रखेंगे।
लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर भाजपा की पूरी तैयारी है। चुनाव आयोग से संबंधित कार्य को देखने के लिए पार्टी में एक अलग से पूरी टीम कार्यरत है। हमारे कार्यकर्ता अभ्यस्त है और उन्हें मतगणना के पहले पार्टी नेतृत्व द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। - रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री, मप्र भाजपा।