भोपाल Love Jihad: हिंदू युवक ने लगाया धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए दबाव का आरोप, लड़की ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप
जहांगीराबाद क्षेत्र में लव जिहाद को लेकर नया विवाद सामने आया है। एक हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती और उसके परिवार पर मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Publish Date: Wed, 29 Oct 2025 06:12:23 AM (IST)
Updated Date: Wed, 29 Oct 2025 07:32:32 AM (IST)
हिंदू युवक ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोपHighLights
- युवक ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
- लड़की ने दर्ज करवाया था लड़के के खिलाफ रेप का केस
- पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद क्षेत्र में लव जिहाद को लेकर नया विवाद सामने आया है। एक हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती और उसके परिजनों पर मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि युवती उस पर लगातार धर्म बदलकर निकाह करने का दबाव बना रही थी।
जांच में कुछ अलग निकला
हालांकि जांच के दौरान मामला दिलचस्प मोड़ लेता दिख रहा है। पुलिस के मुताबिक, जिस युवक ने शिकायत दर्ज कराई है, उस पर इसी मुस्लिम युवती ने वर्ष 2022 में दुष्कर्म का आरोप लगाया था। तब पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था और फिलहाल मामला अदालत में विचाराधीन है।