
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में केंद्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलवाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से विशेष अभियान प्रारंभ किया जाएगा। जिले में केंद्र-राज्य की योजनाओं की निगरानी और हितग्राहियों को उसका लाभ दिलाने का काम दो मंत्री करेंगे। इसमें प्रत्येक पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। यह दो चरणों में होंगे। पहले चरण में पांच अक्टूबर तक पात्र व्यक्तियों के आवेदन लिए जाएंगे और दूसरे चरण 31 अक्टूबर तक उन्हें स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
कैबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों और जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अभियान की रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान में केंद्र और राज्य सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को शामिल किया जाएगा। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। अभियान के पहले चरण में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर ऐसे हितग्राहियों का चुनाव किया जाएगा, जो किसी हितग्राहीमूलक योजना के अंतर्गत पात्र हैं लेकिन उन्हें अब तक लाभ नहीं मिला है। इनके आवेदन का दूसरे चरण के शिविर में निराकरण किया जाएगा। साथ ही नए आवेदन भी लिए जाएंगे। खाद की उपलब्धता, पात्रता पर्ची वितरण, राशन वितरण, भू-माफिया से मुक्त कराई गई भूमि के उपयोग, ग्राम एवं नगर का गौरव दिवस और पांच करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों की प्रगति की निगरानी भी अभियान के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए पोर्टल बनाया जाएगा। उन्होंने मंत्रियों को विभागीय समीक्षा करके हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए और अधिकारियों से कहा कि वे क्रियान्वयन की तैयारी कर लें।
दो-दो मंत्रियों के बनेंगे समूह
बैठक में तय किया गया कि अभियान की निगरानी के लिए दो-दो मंत्रियों के समूह बनाए जाएंगे। मंत्री आवंटित जिलों में जाएंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को देखेंगे। वहीं, मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर इस बार 26 अक्टूबर से कार्यक्रम होंगे। इसके लिए राज्य स्तर से कार्ययोजना सभी जिलों को भेजी जाएगी। इस पर आधारित कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके लिए भी मंत्री समूह गठित किया जाएगा।
इन योजनाओं का दिलाया जाएगा लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, स्वामित्व, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, भारत नेट, स्वाइल हेल्थ कार्ड, किसान के्रडिट कार्ड, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री जनधन, प्रधानमंत्री उज्जवला, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, अमृत सरोवर, संबल योजन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास प्लस और मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना।
- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 30 Aug 2022
- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 30 Aug 2022
- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 30 Aug 2022
- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 30 Aug 2022
- CM Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) 30 Aug 2022