
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल: भोपाल में वैसे तो लोग पूरे साल शौकिया पतंगबाजी करते हैं, लेकिन मकर संक्रांति पर्व पर इसकी परंपरा विशेष रूप से पुरानी और लोकप्रिय है। इस अवसर पर न सिर्फ बच्चे बल्कि किशोर और बड़े भी पतंगबाजी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बाजारों में पतंग की दुकानों पर रौनक बढ़ जाती है और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होता है।

मकर संक्रांति के दौरान हर साल चाइनीज मांझे का मुद्दा भी सामने आता है। इस खतरनाक मांझे पर पुलिस द्वारा प्रतिबंध के आदेश तो जारी किए जाते हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई कम ही देखने को मिलती है। नतीजतन गली-मोहल्लों, घरों और किराना दुकानों से भी इसका कारोबार संचालित होता रहता है।
स्थान: इतवारा बाजार, समय: 3.34 बजे
मंगलवार को नवदुनिया की टीम जब इतवारा बाजार पहुंची तो एक पतंग की दुकान पर भारी भीड़ नजर आई। यहां एक ग्राहक ने करीब 300 रुपये में मांझे की चकरी खरीदी। ग्राहक ने बताया कि यह मांझा बेहद तेज है और पतंग काटने में कारगर साबित होता है। हालांकि पुलिस की ओर से कोई चेकिंग नहीं होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मांझा चाइनीज है या सादा।
स्थान: आजाद मार्केट, समय: 3.42 बजे
आजाद मार्केट की पतंग दुकानों पर भी खरीदारों की भारी भीड़ देखी गई। यहां दुकानदारों द्वारा धारदार और खतरनाक मांझा बेचा जा रहा था। मांझा लपेटते समय दुकानदार के हाथों में निशान तक आ गए, जिससे इसकी धार का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि दुकानदार का दावा था कि वह सादा मांझा ही बेच रहा है।
स्थान: नवबहार सब्जी मंडी, समय: 4.24 बजे
नवबहार सब्जी मंडी क्षेत्र में बड़ी मस्जिद से संचालित शहर की सबसे पुरानी पतंग दुकान पर भी भीड़ लगी थी। ग्राहकों ने बताया कि यहां सादा मांझा ही बेचा जा रहा है। दुकान पर 300 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की मांझा चकरियां उपलब्ध थीं और ग्राहकों की मांग पर बिक्री की जा रही थी।
तीनों ही स्थानों पर सबसे अहम बात यह सामने आई कि कहीं भी पुलिस या प्रशासन की कोई जांच टीम मौजूद नहीं थी। इससे प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की रोकथाम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हमारा पतंग और मांझा का कारोबार करीब 70 साल पुराना है, मैं तीसरी पीढ़ी हूं जो इसे संभाल रहे हैं। चाइनीज मांझा पूरी तरह से बंद होना चाहिए और हमने ही सबसे पहले इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए शिकायतें की थी। अब भी कुछ दुकानदार चाइनीज मांझा चोरी छुपे दुकान व घरों से बेच रहे हैं, पुलिस ने आदेश तो निकाले हैं लेकिन सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए।
-मोहम्मद नवाब खान, पतंग कारोबारी
वीआइपी रोड पर हुआ था खतरनाक हादसा
वर्ष 2020 में मांझा से कटने की बड़ी घटना हुई थी। यहां वीआइपी रोड पर बाइक सवार सनुज का चेहरा मांझा से कट गया था, जिसकी नाम व आंखों में गंभीर चोटें आईं थी।
शहर की सीमा में चाइनीज मांझा से पतंगबाजी के उपयोग, विक्रय एवं भंडारण पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके पतंगबाजी में उपयोग से पक्षियों व जनसामान्य को गंभीर क्षति पहुंचती है। इसका उपयोग करने, बेचने, भंडारण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस आयुक्त