रियायत टिकट देने से इंकार, पहले हबीबगंज में किया था मना
भोपाल। भोपाल, हबीबगंज और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आए दिन दिव्यांग यात्रियों को रियायत वाला टिकट लेने में दिक्कतें आ रही हैं। बुधवार को संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ऐसा ही हुआ। अपने दिव्यांग भाई व भाभाी का टिकट लेने पहुंचे व्यक्ति को क्लर्क ने टिकट देने से मना कर दिया। क्लर्क का कहना था कि नए फार्मेट में प्रमाण पत्र चाहिए, जो है वह गलत है। कु
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 26 Dec 2019 08:07:49 AM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Dec 2019 08:07:49 AM (IST)

भोपाल। भोपाल, हबीबगंज और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर आए दिन दिव्यांग यात्रियों को रियायत वाला टिकट लेने में दिक्कतें आ रही हैं। बुधवार को संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ऐसा ही हुआ। अपने दिव्यांग भाई व भाभाी का टिकट लेने पहुंचे व्यक्ति को क्लर्क ने टिकट देने से मना कर दिया। क्लर्क का कहना था कि नए फार्मेट में प्रमाण पत्र चाहिए, जो है वह गलत है। कुछ दिनों पहले हबीबगंज स्टेशन पर भी ऐसा ही मामला सामने आया था। हालांकि संत हिरदाराम नगर स्टेशन वाले मामले में संबंधित जब हबीबगंज स्टेशन पहुंचा तो उसे रियायत वाला टिकट उसी प्रमाण पत्र पर मिल गया।
लालघाटी निवासी दीनानाथ पटेल अपने दिव्यांग भाई हाकम सिंह व भाभी प्रभा रानी का टिकट लेने संत हिरदाराम स्टेशन गए थे। उनका आरोप है कि बुकिंग क्लर्क ने टिकट देने से मना कर दिया। क्लर्क प्रमाण पत्र को गलत बता रहा था। जब दीनानाथ पटेल ने कहा कि फार्म पर लिखकर दे दो कि प्रमाण पत्र गलत है तो क्लर्क भड़क गया और उसने एक नहीं सुनी। दीनानाथ वही प्रमाण पत्र लेकर हबीबगंज स्टेशन आया, जहां उसे रियायत वाला टिकट मिल गया। बता दें कि दिव्यांग यात्रियों को रेलवे किराए में छूट वाला टिकट प्रदान करता है।