नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से प्रारंभ हो गया। कांग्रेस ने अपनी रणनीति के अनुसार पहले ही दिन अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं देने के विरोध में प्रदर्शन किया। पार्टी के विधायक खिलौने वाले गिरगिट लेकर पहुंचे और उन्हें हाथ में थामकर गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है।
कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण देना ही नहीं चाहती है, यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के बार-बार कहने पर भी गोलमोल बात कर रही है। सदन में कार्यवाही प्रारंभ होने से पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक गांधी प्रतिमा के सामने एकत्र हुए। अधिकतर के हाथों में खिलौने वाले गिरगिट और आरक्षण का लाभ नहीं दिए जाने संबंधी तख्तियां थीं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट जवाब मांगता है, तब सरकार चुप्पी साध लेती है लेकिन चुनाव आते ही ओबीसी वर्ग को भ्रमित कर वोट बटोरने की राजनीति शुरू हो जाती है। सरकार हर मुद्दे पर गिरगिट की तरह रंग बदल रही है, लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है। उधर, कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन को भाजपा विधायक प्रतीम सिंह लोधी सहित अन्य विधायकों ने नौटंकी बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जातिवार गणना कराने और 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण देने के प्रति प्रतिबद्धता जताकर कांग्रेस का मुद्दा खत्म कर दिया है। उन्होंने कांग्रेसियों को गिरगिट बताया।
सदन की कार्यवाही की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत नौसेना के अधिकारी, पर्यटकों के साथ अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटनाग्रस्त में मृत व्यक्तियों व अन्य दिवंगत जनप्रतिनिधियों को श्रद्धांजलि दी गई। विधानसभा अध्यक्ष नरेंन्द्र सिंह तोमर ने सभी दिवंगतों का उल्लेख कर सदन की जानकारी दी तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जिस तरह पर्यटकों पर आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया, उसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। आपरेशन सिंदूर ने दुनिया को हमारी सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया।
ये भी पढ़ें- Ujjain में महाकाल की निकली तीसरी शाही सवारी, 3 लाख से अधिक भक्तों ने किए अवंतिकानाथ के दर्शन
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्र्रेस की ओर से दिवंगतों का श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी सहित सभी विपक्षों दलों ने आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए अपना समर्थन दिया। श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
बता दें कि मानसून सत्र से विधानसभा में ड्रेस कोड लागू हुआ है। सदन के भीतर बैठने वाले प्रमुख सचिव एपी सिंह, सचिव अरविंद शर्मा सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी एक ड्रेस में नजर आए।