भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। माशिमं के कार्यालय में पहुंचकर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सिंगल क्लिक के माध्यम से दोपहर एक बजे परिणाम जारी किया। इस अवसर पर उनके साथ स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त अभय वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस बार 10वीं व 12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया गया। 10वीं में 59.54 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 12वीं कक्षा में 72.72 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता पाई है। इसके साथ-साथ 10वीं में करीब 3.50 लाख और 12वीं में 1.20 लाख बच्चे अनुत्तीर्ण रहे हैं।
रिजल्ट जारी करने के साथ ही इस बार दोनों कक्षाओं की मेधावी सूची भी जारी की गई है। दसवीं कक्षा में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने 500 में से 496 नंबर हासिल कर संयुक्त रूप से शीर्ष पर रही हैं। वहीं बारहवीं की मेरिट सूची में भी शीर्ष दस में से आठ बालिकाएं हैं। 12वीं में टापर्स की सूची में आर्ट्स में रहली सागर की इशिता दुबे पहले स्थान पर रहीं। वहीं मैथ्स साइंस में श्योपुर कलां की प्रगति मित्तल, कॉमर्स में मुरैना की खुशबू शिवहरे, एग्रीकल्चर में रतलाम की कृपा, ललित कला और होम साइंस में भिंड की शिल्पी बघेल और बायो में शाजापुर की दिव्यता पटेल ने बाजी मारी है।
इसी के साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट भी घोषित किया गया। इस बार प्रदेश भर से 10वीं व 12वीं में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। कोरोना काल में दो साल बाद स्कूली विद्यार्थियों ने आफलाइन परीक्षा दी है, इसलिए उनके मन में परिणाम को लेकर उत्सुकता के साथ-साथ शंकाएं, चिंताएं भी हैं। विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल एप और विभिन्न पोर्टल पर तुरंत अपना परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा#MPBoardResult https://t.co/91fonUkok2
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 29, 2022
यहां देखें परीक्षा परिणाम
दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थी इन वेबसाइट्स व पोर्टल पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हें -
यहां क्लिक करें - www.jagranjosh.com/results/mp-board-10th-result-online-10th-145457
www.mpresults.nic.in,
https://mpbse.mponline.gov.in,
www.mpbse.nic.in,
https://www.fastresult.in,
www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे।
मोबाइल एप पर ऐसे जानें
मोबाइल ऐप पर परीक्षा परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।