10वीं व 12वीं में बेटियों ने लहराया परचम
ये हैं टापर्स
- 10वीं में छतरपुर की नैंसी और सतना की सुचिता संयुक्त रूप से टापर
- 12वीं कला संकाय में सागर की इशिता, विज्ञान (गणित) में श्योपुर की प्रगति, जीव विज्ञान में शाजापुर की दिव्यता, वाणिज्य में मुरैना की खुशबू शिवहरे टापर
-----------
MP Board 10th Result Out 2022: भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार दोपहर एक बजे स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने सिंगल क्लिक से घोषित किया। उन्होंने बताया कि 10वीं में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका 59.54 फीसद रिजल्ट रहा। वहीं 12वीं में कुल 6 लाख 97 हजार 880 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट 72.72 फीसद रहा।
हर बार की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं में बेटियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर परचम लहराया है। इस वर्ष 10वीं में 62.47 फीसद छात्राएं और 56.84 फीसद छात्र पास हुए हैं, जबकि मेधावी सूची में कुल 95 विद्यार्थियों में से 55 छात्राएं एवं 40 छात्रों ने स्थान पाया है। उधर, 12वीं की राज्य स्तरीय मेधावी सूची में 153 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है। इनमें से 93 छात्राएं एवं 60 छात्र हैं।
10वीं में छतरपुर जिले की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने 496 अंक लाकर प्रदेश में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं 12वीं के कला संकाय में सागर की इशिता दुबे 480 अंक लाकर टापर बनी हैं। विज्ञान (गणित) समूह में श्योपुर की प्रगति मित्तल 494 अंक, जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल 491 अंक लाकर राज्य स्तरीय मेधावी सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है। वाणिज्य समूह में मुरैना की खुशबू शिवहरे ने 480 अंक लाकर टाप किया है।
हाईस्कूल में दमोह, हायर सेकंडरी में आलीराजपुर जिला टाप पर
इस बार छोटे जिलों का परिणा अच्छा रहा है। हाईस्कूल में जिला दमोह 83.80 फीसद लाकर प्रथम स्थान पर और जिला आलीराजपुर 82.44 फीसद के साथ द्वितीय स्थान पर रहा। हायर सेकंडरी में सर्वाधिक पास प्रतिशत आलीराजपुर जिले का 93.24 फीसद रहा है, जबकि दूसरा पास प्रतिशत दमोह का 89.18 फीसद रहा है।
10वीं का परिणाम - 59.54 फीसद
उत्तीर्ण छात्राएं - 62.47 फीसद
उत्तीर्ण छात्र - 56.84 फीसद
12वीं का परिणाम -72.72 फीसद
उत्तीर्ण छात्राएं -75.64 फीसद
उत्तीर्ण छात्र - 69.94 फीसद
इनका कहना है
कोविड-19 के संकट का विद्यार्थियों पर विपरीत प्रभाव पड़ा और स्कूलों का संचालन सतत रूप से नहीं हो पाया, लेकिन इन विपरीत परिस्थितियों के बाद भी हमारे विद्यार्थियों ने रात दिन एक कर परिश्रम से पढ़ाई की है, जिसका सकारात्मक परिणाम आया है। असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है। यह सिर्फ एक परीक्षा है। जीवन में इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लें और खूब मेहनत करें। जीवन में आपको हमेशा सफलता मिलेगी।
- इंदर सिंह परमार, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री
हाई स्कूल परीक्षा में सर्वाधिक उत्तीर्ण प्रतिशत प्रथम जिला दमोह 83.80 % तथा द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 % रहा है। pic.twitter.com/zYS2FFjirV
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) April 29, 2022
59.84 नियमित और 19.49 स्वाध्यायी छात्र उत्तीर्ण हुए
यहां देखें परीक्षा परिणाम
बारहवीं के विद्यार्थी इन वेबसाइट्स व पोर्टल पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हें -
www.mpresults.nic.in,
https://mpbse.mponline.gov.in,
www.mpbse.nic.in,
https://www.fastresult.in,
www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे।
यहां भी क्लिक करें: एमपी बोर्ड के रिजल्ट देखने के लिए यहां भी क्लिक करें
मोबाइल एप पर ऐसे जानें
मोबाइल ऐप पर परीक्षा परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। Know Your Result का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकते हैं।