नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। 10वीं का पहला पेपर हिंदी का रहा है। राजधानी के 106 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। सुबह आठ बजे से ही विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे। लाइन में लगाकर परीक्षार्थियों की जांच की गई। सबसे पहले प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड का स्कैन के साथ-साथ जूते-चप्पल उतरवाकर भी जांच की गई। कई परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी जूते-चप्पल उतारकर परीक्षा कक्ष के अंदर प्रवेश किया। विद्यार्थियों में भी उत्साह नजर आया। परीक्षा कक्ष के अंदर एक बेंच पर एक विद्यार्थी को बैठाया गया है। 20 विद्यार्थियों पर एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। मंडल ने परीक्षा संचालन की आनलाइन मानीटरिंग की जा रही है। बता दें, कि प्रदेश भर में 9.92 लख विद्यार्थी इसमें शामिल हुए हैं। वहीं भोपाल जिले के के 106 परीक्षा केंद्रों पर करीब 31 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं।
अभिभावक भी सेंटर के बाहर नजर आए
सुबह से परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों व अभिभावकों की भीड़ नजर आई। कुछ केंद्रों पर अभिभावक अपने बच्चों को छोड़ने के लिए आए थे और बच्चों के अंदर प्रवेश करने के बाद बाहर बैठकर इंतजार करते नजर आएं। वहीं कुछ सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए परीक्षा केंद्र पर नजर आए। शिक्षकों ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया और जब तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर गए। तब तक डटे रहें। --निरीक्षण दल कर रही है मानीटरिंंग संयुक्त संचालक अरविंद चौरगढ़े सहित जिला शिक्षा अधिकारी और उड़नदस्तों की टीम हर केंद्र का निरीक्षण कर रही है। इस बार मोबाइल को परीक्षा के बाहर ही जमा किया गया है। हर जगह पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
उन्होंने कहा कि आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें, निश्चय ही आपके परिश्रम का सुखद फल मिलेगा। मेरी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद आप सभी के साथ हैं।
मेरे प्यारे बेटे - बेटियों,
आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। आप सभी तनाव रहित होकर एकाग्रता एवं आनंद के साथ परीक्षा में भाग लीजिए।
आप परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें, निश्चय ही आपके परिश्रम का सुखद फल मिलेगा। मेरी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद आप…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 5, 2024