MP Election 2023: बागियों को लेकर बोले कमल नाथ, जो दुखी थे, उन्हें मना लिया है, सभी देंगे कांग्रेस का साथ
नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन। कमल नाथ ने भरोसा जताया कि जिन्होंने पार्टी से बगावत कर पर्चा भर दिया है, ऐसे कई लोग आज अपना नाम वापस ले लेंगे।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 02 Nov 2023 12:23:52 PM (IST)
Updated Date: Thu, 02 Nov 2023 12:23:52 PM (IST)
HighLights
- कमल नाथ ने कहा कि "गोधन खुशहाली से मध्यप्रदेश के विकास" के लिए मैं वचनबद्ध हूं।
- कमल नाथ यह भी बोले कि कांग्रेस सरकार "मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम" बनाएगी, नर्मदा परिक्रमावासियो को सुविधाएं सुनिश्चित कराएगी।
- कांग्रेस सरकार बच्चों को "नर्सरी से 12 वीं तक की स्कूल शिक्षा निश्शुल्क" उपलब्ध कराएगी।
भोपाल। प्रदेश में
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है। भाजपा और कांग्रेस के कई नेता टिकट न मिलने पर निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल करते हुए पार्टी प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री
कमल नाथ ने भरोसा जताया कि नाराज लोगों को मना लिया गया है और वे इस चुनाव में पार्टी का साथ देंगे। गुरुवार सुबह मीडियाकर्मियों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर कमल नाथ ने कहा कि जो लोग दुखी थे, उनसे हमने चर्चा की है और हमें पूरा विश्वास है कि वे कांग्रेस का साथ देंगे। कई सारे अपना नामांकन वापस लेंगे।
गोपालकों को लेकर दोहराया वचन
इससे पहले कमल नाथ ने गुरुवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस द्वारा वचन पत्र में किए गए कुछ वादों को दोहराया। कमल नाथ ने कहा कि "गोधन खुशहाली से मध्यप्रदेश के विकास" के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार "नंदिनी गोधन योजना" प्रारंभ करेगी, जिसमे गौपालकों और स्व–सहायता समूहों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी प्रारंभ की जाएगी, जिससे किसानों–पशुपालकों और ग्रामीणों को रोजगार के साथ अतिरिक्त आय होगी। गोबर से जैविक खाद, गौ काष्ट, दीया, अगरबत्ती, मूर्तियां आदि का निर्माण और विक्रय कर स्व–सहायता समूह लाभ भी अर्जित करेंगे। गोमाता से खुशहाली आएगी। कांग्रेस आएगी, खुशहाली आएगी।
नर्मदा संरक्षण के लिए बनाएंगे कानून
कमल नाथ ने एक और वचन दोहराते हुए कहा कि पूज्य मां नर्मदा में मेरी गहरी आस्था और विश्वास है। मां नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार "मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम" बनाएगी, नर्मदा परिक्रमावासियो को सुविधाएं सुनिश्चित कराएगी और परिक्रमापथ को पावन रखते हुए सर्वसुविधायुक्त "51 मां नर्मदा भवनों" का निर्माण करेगी। नर्मदा भक्त आस्था और विश्वास के साथ मां नर्मदा का आशीर्वाद पाएंगे। त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवी नर्मदे।
कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।
खिलाड़ियों को देंगे सौगातें
कमल नाथ ने कहा कि खिलाड़ी की शान हमारे मध्यप्रदेश की पहचान है। प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्च कोटि की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मैं वचनबद्ध है। कांग्रेस सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए "पदक लाओ पदक पाओ" योजना शुरू करेंगे, जिसमे वैश्विक पदक विजेताओं को सीधे अधिकारी बनाएंगे और 5 करोड़ तक की सम्मान निधि देंगे। "पदक जीतो–कार जीतो" योजना शुरू करेंगे जिसमे राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को कार देंगे। "पदक जीतो–छात्रवृति पाओ" योजना शुरू करेंगे जिसमे प्रदेश स्तरीय विजेताओं को 2000 रुपए तक छात्रवृति देंगे। खिलाड़ी प्रोत्साहन पाएगा, एमपी का नाम रोशन करेगा। कांग्रेस आएगी, खुशहाली पाएगी।
बच्चों को निश्शुल्क स्कूल शिक्षा का वचन
कमल नाथ पार्टी के वचन पत्र के हवाले से यह भी कहा कि मध्यप्रदेश के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं वचनबद्ध हूं। कांग्रेस सरकार बच्चों को "नर्सरी से 12 वीं तक की स्कूल शिक्षा निश्शुल्क" उपलब्ध कराएगी। अब प्रदेश का हर बच्चा पूरी शिक्षा पाएगा। कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी।