
MP Election Promises 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को जबलपुर में 5 गारंटी कर इसकी शुरुआत की, उधर भाजपा ने इसकी शुरुआत 10 जून से लाड़ली बहना योजना के साथ कर दी है। कांग्रेस जहां अभी सरकार आने पर वादे पूरे करने की गारंटी दे रही है, वहीं भाजपा ने अपने वादे पूरे करने भी शुरू कर दिए है।
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, जिसमें मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 10 जून से एक-एक हजार रुपये आना शुरू हो गए हैं। सीएम शिवराज ने इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक पहुंचाने की घोषणा की है।
- मध्य प्रदेश में 11 लाख 19 हजार किसानों का 2134 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया जा रहा है।
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं को विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान 8 से 10 हजार रुपये महीना इन युवाओ को मिलेगा।
- मध्य प्रदेश में एक लाख से ज्यादा सरकारी रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, यह 15 अगस्त से पहले की जाएगी।
- मेडिकल कालेज में एडमिशन के दौरान सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी।
- महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के समय सवा लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही इनका मानदेय भी बढ़ाया गया है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने जबलपुर की सभा में किए ये पांच बड़े वादे, उन्होंने कहा कि यह हमारी गारंटी है कि इसे पूरा करेंगे।
- मध्य प्रदेश में नारी सम्मान योजना लागू की जाएगी, जिसमें महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। कांग्रेस इसके लिए महिलाओं से फार्म भी भरवा रही है।
- मध्य प्रदेश में 500 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर दिया जाएगा। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से इसे शुरू कर दिया है।
- मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट बिजली बिल माफ किया जाएगा और 200 यूनिट बिजली बिल हाफ करेंगे।
- मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाएगा।
- कांग्रेस सरकार में शुरू की गई किसानों की ऋण माफी योजना में बचे किसानों की ऋण माफी की जाएगी।